सांची जनपद अध्यक्ष ने जीती कोरोना से जंग, घर आगमन पर हुई जोरदार अगवानी


आरती उतार कर किया गृह प्रवेश
Khabar Nation / खबर नेशन
अमित सोनी। रायसेन,
जिले की जनपद पंचायत सांची के अध्यक्ष एस. मुनियन की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें इलाज के लिए भोपाल चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के बाद जनपद पंचायत सांची के अध्यक्ष एस. मुनियन को सोमवार शाम को डॉक्टरों द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया एवं अन्य कई कोरोना मरीजों को रायसेन शहर के कोविड़ सेंटर इंडियन चौराहे में भर्ती कराया गया है। देर शाम सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों ने स्वस्थ होने पर अन्य लोगों कोरोना से जंग जीतकर घर लौटने वालों का हौसला अफजाई कर तालियां बजाकर उनको घर रवाना किया गया। जिसमें एस.मुनियन के कोरोना महामारी पर स्वस्थ होने पर उनके शुभचिंतकों द्वारा उनके निवास पर जाकर खुशियां जाहिर की गई एवं उनके निवास पर जोरदार पटाखे फोड़ कर,ढ़ोल बजाकर अगवानी की गई। जनपद अध्यक्ष एस. मुनियन जब अपने घर पहुंचे तो भाजपा नेता द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया और एस.मुनियन के परिवार के सदस्यों द्वारा आरती उतार कर उनका गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए। वहीं सीएमएचओ दिनेश खत्री, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर एके शर्मा, आरएमओ डॉ विनोद परमार आदि ने कोरोना वारियर्स को जानकारी देते हुए कहा कि आप घर जाकर अभी अलग कमरे में रहे, साथ ही परिवार के लोगों से दूरी बना कर रहे, ताकि संक्रमण से बच सकें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment