अशासकीय निजी स्कूल शिक्ष संघ ने सौंपा ज्ञापन

 

खबर नेशन / Khabar Nation
विदिशा। अशासकीय निजी स्कूल शिक्षण संघ द्वारा कलेक्टर को हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की मान्यता नवीनीकरण, आरटीई फीस प्रतिपूर्ति के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया। संघ जिलाध्यक्ष मानसिंह राजपूत ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी मान्यता नवीनीकरण की आवेदन 15 सितंबर है उसको बढ़ाया जाए, रजिस्टर्ड किरायानामा की जगह नोटरी कृत किरायानामा मान्य किया जाए, वर्ष 2016-2017 की फीस प्रतिपूर्ति के लिए स्कूल द्वारा प्रपोजल जमा करने के बाद भी नोडल डीपीसी स्तर पर या फिर जिला पंचायत कार्यालय स्तर पर कई महीनों से पेंडिंग है, जिनका भुगतान अभी नहीं किया गया है, राज शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा पत्र जारी होने के बावजूद भी वर्ष 2018-19 की आरटीई फीस प्रतिपूर्ति पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में वर्ष 2018 फीस का भुगतान कर दिया गया है के संबंध में निराकरण करने की मांग की गई। इस अवसर पर सचिव संजेश शर्मा, एसएम कटिहार, संजय चंद्रावत, भूपेंद्र राजन, दीवान सिंह राजपूत, शिव शर्मा, सुनील कुशवाह, घनश्याम शर्मा, जीवन मालवीय, मनोज राठौर, हेमन्त बघेल, गौरव सक्सेना, नारायण शर्मा, चंद्र प्रकाश अवस्थी आदि अनेक संचालक उपस्थित रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment