मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए अतिरिक्त शराब दुकानें खोलने का विरोध करते हुए भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

इन्दौर/ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती पदमा भोजे ने बताया कि “विनाशकाले विपरीत बुद्धि“ कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रदेश की जनता को नशे का आदी बनाने की सोच के साथ प्रदेश की कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों और माल में महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकानें खोलने जा रही है, जिसमें महिलाएं ही शराब परोसेगी, और महिलाएं ही शराब की दुकाने चलाएगी। अब माल में भी आसानी से शराब मिलने लगेगी। कांग्रेस की इस जनविरोधी गलत नीति का भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पुरजोर विरोध करता है।
महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए सरकार के द्वारा किए जानेवाले इस निर्णय को अनुचित बताते हुए राज्यपाल महोदय के नाम जिलाधीश को ज्ञापन  दिया।  साथ ही प्रदेश कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए महिला मोर्चा ने कहा कि यदि  महिलाओं के लिये इस तरह अतिरिक्त शराब दुकानें खोली गई तो भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सड़क पर उतरकर आंदोलन कर इस निर्णय को वापस लेने के लिए कमलनाथ सरकार को बाध्य करेगा।
आज इस ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व महापौर डॉ उमाशशि शर्मा, नगर अध्यक्ष पदमा भोजे, ज्योति पंडित, रेणुका प्रताप, ज्योति तोमर, सरोज तंवर,  रानूरंजीत कौर, शकुंतला  बापट, चंदा खत्री, साधना दगड़े , निर्मला बाजपेयी , लीना तिवारी, अनिता दास, सीमा वैरागकर, निर्मला चौहान, सुनीता थापा सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता बहनें उपस्थित थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment