मुख्यमंत्री शिवराज जी मध्यप्रदेश में सिर्फ उपचुनाव ही नहीं होते

 

ऐसी समस्यायें भी हैं जनता के बीच

गुना जिले में करंट से बच्चों को बचाने खंभे पर बांध रखी है पोलिथीन की पन्नियां

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश की सरकार और ख़ासकर जहां जहां विधानसभा के उपचुनाव होना है उन ज़िलों का प्रशासन मुस्तैदी के साथ शिवराज की इच्छापूर्ति में जुटा हुआ है । आम आदमी की समस्याएं और शिकायतें रद्दी की टोकरी में डाली जा रही हैं । 
ताजा मामला गुना जिले का है । गुना शहर के कैंट पेंशन मोहल्ला मां दुर्गा जनरल स्टोर के पास की है । यहां के रहवासियों ने खंभों पर प्लास्टिक के पट्टे बांध रखे हैं । खंभों में करंट आता है । बच्चे खेलते रहते हैं । गाय भी आती जाती रहती है ।
स्थानीय पावर हाउस में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।  खबर नेशन के एक जागरुक पाठक ने इस शिकायत की प्रति और वीडियो बनाकर अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है । खबर नेशन के उक्त जागरुक पाठक ने बताया कि बारिश शुरू होने के दौरान जब यह खतरा नजर आया तो विधुत मंडल को शिकायत की थी । अभी तक निराकरण नहीं हुआ । वीडियो की लिंक पर क्लिक कर https://youtu.be/gRp_e6bAg_4
देखी जा सकती है ।
अगर आपकी आवाज भी अनसुनी की जा रही है तो खबर नेशन माध्यम बनेंगा ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment