कड़ावघाट पर इज्तेमाई शादी 1 दिसम्बर को होगी

 

खबर नेशन / khabar nation

इंदौर। मुस्लिम समाज में सामूहिक विवाह का चलन बढ़ रहा है। कड़ावघट-बालवाड़ी पर  ख्वाजा उस्मान हारूनी कमेटी द्वारा इज्तिमाई शादी के आयोजन में 15 जोड़ों के सामूहिक निकाह 1 दिसम्बर 2019 को होंगे।कमेटी के अध्यक्ष मास्टर मोहम्मद सलीम लाईक़ ने बताया कि सभी जोड़ों की शादी शरीयत के दायरे में सादगी से होगी। इज्तेमाई शादी में समाजजनों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  का संदेश को मजबूत करने के उद्देश्य से गरीब लड़कियों की शादी मात्र 100 रुपये में करवाई जाएगी। ख्वाजा उस्मान हारूनी कमेटी के अध्यक्ष मास्टर मोहम्मद सलीम लाईक ने  बताया कि शहरकाजी डॉ. इशरत अली की निगरानी में सभी जोड़ों के निकाह पढ़ाये जाएंगे।निकाह से पहले सभी दूल्हों को साफा व सेहरा बांधा जाएगा।फिर क़ाज़ी साहब द्वारा दूल्हों को कलमें पढ़ाये जाएंगे।।कार्यक्रम में शहर के नामवर समाजसेवी,राजनीतिक अतिथि  दूल्हा-दुल्हन को मुबारकबाद देंगे। कमेटी के अध्यक्ष मास्टर मोहम्मद सलीम लाईक ने बताया शादी में फिजूलखर्ची को रोकने का पैगाम देंगे। कमेटी द्वारा ये 14वीं इज्तेमाई शादी आयोजित की जा रही है।सभी नवयुगलों को कमेटी की तरफ से उपहार स्वरूप घर-गृहस्थी का सभी ज़रूरी सामान दिया जाएगा। ।दूल्हा-दुल्हन के नाम का पंजीयन शुरू कर दिया गया।दूल्हा-दुल्हन के नाम रजिस्टर करवाने के लिए 21/1 कड़ावघाट स्थित संस्था कार्यालय पर या मोबाइल 9425496397, 9826496048 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment