चारों तरफ पानी से हाहाकार, 2 दिन से हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त

यूं ही Aug 29, 2020


नेशनल हाईवे 12 सहित एनएच 86 मार्ग बंद 
 खबर नेशन / Khabar Nation अमित सोनी। रायसेन।
 जिले में विगत 48 घंटों से जोरदार बारिश चालू है जिसके चलते बाड़ी के बारना बांध के आठों गेट 30 घंटों से खुले हुए हैं। बारना डेम के गेट खोलने से आसपास के निकली बस्तियों के घरों में पानी भर गया है और कई लोगों पर अपनी जान की आफत बन आई है। वहीं जिले के चौतरफा मार्ग भी पूर्णता है बंद हो चुके हैं और पानी है तो खुलने का नाम नहीं ले रहा है और जिले के नेशनल हाईवे जयपुर जबलपुर सहित कई मार्ग पूर्णता से बंद कर दिए गए हैं। जिससे प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अभी जो लोग यात्रा करना चाहते हैं वह ना निकले क्योंकि अधिक बारिश के चलते सभी पुल के ऊपर पानी का निकास हो रहा है और यातायात पूर्णता बंद कर दिया गया है। जिले के बाड़ी,बरेली,भारकच्छ,गैरतगंज बेगमगंज सहित सांचेत और मुख्यालय के कई हिस्सों में पानी ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और कई जगह तो बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं और प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट दिखाई दे रहा है। इसी बीच अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अनिल डामोर तथा एडिशनल एसपी अमृत मीणा बाड़ी और बरेली अनुविभाग में लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment