15 साल मंत्री रहे भार्गव ने तब क्यों नहीं लगवाये कैमरे

यूं ही Oct 01, 2019

हनीट्रेप मामला-सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरूआत अपने बगले से करें भार्गव : नरेन्द्र सलूजा

नरेन्द्र सलूजा ने गोपाल भार्गव के एक अन्य बयान, जिसमें उन्होंने मंत्रियों-अफसरों के बंगलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की बात कहीं है, पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हनीट्रेप मामले का खुलासा कांगे्रस सरकार ने ही किया है। बीते 15 वर्ष की भाजपा सरकार में हुये भ्रष्टाचार और काली कमाई का नतीजा है ‘हनीट्रेप’। जिसका खुलासा नौ माह की कमलनाथ सरकार ने ही किया है। यदि भार्गव कह रहे हैं कि मंत्रियों और अधिकारियों के बंगलों पर सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए तो इसकी शुरूआत उन्हें अपने बंगले से ही करना चाहिए। भार्गव को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि वे बीते 15 वर्षों तक वे मंत्री रहे हैं, तब उन्होंने अपने बंगले पर कैमरे क्यों नहीं लगवायें?
सलूजा ने कहा कि गोपाल भार्गव जी निश्चिंत रहें, एसआईटी का गठन किया जा चुका है, 15 वर्ष के शासनकाल के दौरान जो घृणित कार्य छिपे कैमरों में कैद हुए हैं, उनका पर्दाफाश अवश्य होगा और इस मामले मंे कठोर कार्यवाही भी की जायेगी। सरकार इस मामले पर बेहद गंभीर है और एसआईटी अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कर रही है। मामले से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment