आगे और लड़ाई है । क्या साथ देंगे हिंदुस्तानी ?

यूं ही Nov 10, 2019

 

गुस्ताख़ी माफ़ / नाज़नीन नक़वी

9 नवंबर 2019 की तारीख अब सालों साल के लिए लोगों के जहन में रहेगी। वजह है इस तारीख पर आया अहम फैसला। वो फैसला जिसका इंतजार सबको था। वो फैसला जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी थी। वो अयोध्या विवाद जिसे मुद्दा बना दशकों तक सियासत दां जनता के वोट बटोरते रहे। जिसकी आड़ में कई दूसरे मुद्दे कहीं दबे रह गए। लेकिन अब जब दशकों तक चली न्याय प्रक्रिया के समापन के साथ रामलला की जीत हुई..और अयोध्या विवाद का अंत हुआ। तो विराम लगा उस राजनीतिक मुद्दे पर जिसको थाम कर अनगिनत सालों तक सियासी दल सेंकते रहे राजनीतिक रोटियां। फैसला आने के बाद हर वर्ग के लोगों ने खुले दिल से इसे स्वीकार किया और संदेश दिया एक होने का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसले के बाद देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि इसके पीछे सैकड़ों वर्षों का एक इतिहास रहा है.. पूरे देश की ये इच्छा थी कि इस मामले में अदालत में हर रोज सुनवाई हो...अब जब इस गंभीर और विवादित मुद्दे सुनवाई के बाद फैसला आ गया। इंसानों ने मिलकर भगवान के लिए तो फैसला ले लिया। लेकिन कब लेंगे फैसला खुद इंसान अपने लिए भी। कब एक होके लड़ेंगे उन मुद्दों के खिलाफ जो लगा रहे हैं दाग, भारत के विकास पर, गरीबी, अशिक्षा,बेरोजगारी, कुपोषण ने हमें जकड़ कर रखा है। कब होंगे हम एक, इन मुद्दों के खिलाफ..इनके खात्मे के लिए...पीएम मोदी ने भी कहा कि समय जुड़ने जोड़ने का है। राम मंदिर के बाद अब राष्ट्र निर्माण में जुटें। तो क्या अब हम चिंता करेंगे उन बच्चों की जो पढ़ने की उम्र में धूप में सिग्नल पर खड़ा इंतजार कर रहा है किसी ग्राहक का... आखिर कब तक बच्चे गली-गली घूमते रहेंगे। आखिर कब तक मां के गर्भ में शिशु दम तोड़ते रहेंगे। कब मिटेगी देश से पूरी तरह गरीबी... गुस्ताखी माफ...पर शेर याद आता है कि बच्चा बोला देख कर मस्जिद आली-शान.. अल्लाह तेरे एक को इतना बड़ा मकान...तारीख 9, 11वां महीना...साल 2019 ...अंकों में सिमटा यह दिन तो अमर हो गया..इतिहास के पन्नों को सुनहरा कर गया...भविष्य जब कभी भी पीछे मुड़कर देखेगा तो काले अध्याय धुंधले दिखाई देंगे...सैंकड़ों साल से गंगा जमुनी तहजीब पर दाग लगा रहे विवाद वाली काली कहानी का आखिरकार पर्दा गिर गया। लेकिन अब वक्त है कि बाकी मुद्दों पर भी हम ऐसे ही एक साथ एक जाजम पर आए और इस लड़ाई को भी जीत जाए।
खबर नेशन /Khabar Nation 
(लेखक मध्यप्रदेश के न्यूज़ चैनल IND24 में कार्यरत हैं )

Share:


Related Articles


Leave a Comment