थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निःशुल्क इंजेक्शन करेंगे वितरित

राजेश गर्ग और एस.के.मुदगल परिवार ने समझा थैलेसीमिया पीड़ित  बच्चों का दर्द

इन्दौर।  देश और दुनिया में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन की स्थिति है,जिससे थेलेसीमिया पीड़ित बच्चे भी बहुत परेशान हो रहे हैं। थैलेसीमिया के मरीजों पर दबाओं का बोझ भारी पड़ रहा है। महंगी दवाएं और लॉक डाउन का समय परेशान कर रहा है। मरीजों के साथ उनके परिजनों को यह पीड़ा भारी पड़ रही है।इसी परेशानी को देखते हुए मध्यप्रदेश थेलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा निशुल्क इंजेक्शन और दवा बांटी जाएगी।सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, सचिव सुश्री वन्दना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मई विश्व थेलेसीमिया दिवस को नन्दानगर स्थित रिंकु शर्मा थेलेसीमिया हॉस्पिटल पर थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निःशुल्क दवा और इंजेक्शन वितरित करने का निर्णय लिया है। हर वर्ष की
तरह इस वर्ष भी 8 मई विश्व थैलेसीमिया विश्व दिवस पर भव्य सार्वजनिक कार्यक्रम भले ही आयोजित न हो, लेकिन निःशुल्क दवा और इंजेक्शन का वितरण किया जाएगा। शहर के राजेश गर्ग  और एस.के.मुदगल ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का दर्द समझा है।  समाजसेवी एवं थेलेसीमिया सोसायटी के संरक्षक राजेश गर्ग परिवार की ओर से
25 बच्चों को डिस्प्रल इंजेक्शन और थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों के उपचार में कोई कमी ना आए इस हेतु दवा समाजसेवी एस.के. मुदगल परिवार की ओर से  बच्चों को दवा भी दी जाएगी। जो भी मरीज इंजेक्शन एवं दवा चाहता है, वह
अपना पूरा विवरण रिंकु शर्मा थेलेसीमिया हास्पिटल 53-जे.एच. नन्दानगर, पोस्ट ऑफिस के पास पर आवेदन
जमा कराए। हास्पिटल का फोन नम्बर 0731-4025333 पर देवें।
सोसायटी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा और सचिव वन्दना शर्मा ने थैलेसीमिया सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी कि बताया थैलेसीमिया जानलेवा रोग है। यह बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला रक्त-रोग है। इसका असर लीवर, किडनी, हार्ट पर पड़ता है। इससे ये फंक्शन काम करना बंद करते हैं और मरीज की मौत भी हो जाती है। इस बीमारी में मरीज को स्पेशल इंजेक्शन लगाए जाते हैं।इसके इंजेक्शन महंगे होते है। यह इंजेक्शन सप्ताह में पांच दिन लगाए जाते है।
इंजेक्शन अन्य खर्च सहित एक बार में 4 से 5 हजार रुपए खर्च हो जाते हैं।थैलीसिमिया के मरीजाें को आयरन कम करने की दवा मुफ्त में मिलेगी। थैलीसिमिया मरीज को खून चढ़ाने के बाद उनके खून में आयरन जमा हो जाता है। उस आयरन को कम करने के लिए दवा लेनी होती है। दवा महंगी होती है।

कोरोना योद्धाओं का करेंगे सम्मान

श्री शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन खुलने पर मध्य प्रदेश थेलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी एक भव्य
कार्यक्रम कर कोरोना महामारी में सहयोगी अधिकारी, डाक्टर, नर्स, पत्रकार, पुलिस विभाग के समर्पित रूप से
रात-दिन लोगों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी करेगी।J

Share:


Related Articles


Leave a Comment