चन्दननगर में युवाओं ने ब्लड ग्रुप जांच करवाने में लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

खबर नेशन / Khabar Nation

इंदौर: जब हमारा कोई अपना ख़ून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हमें रक्तदान की अहमियत पता चलती है, तब ही हमें एहसास होता है कि हर इंसान को अपना ब्लड ग्रुप मालूम होना चाहिये। ब्लड ग्रुप की जांच और रक्तदान को लेकर हमें जागरूक रहना चाहिए। उक्त विचार अतिथियों ने चंदननगर में रक्त समूह परीक्षण के दौरान व्यक्त किये। अशफ़ाक बिस्मिल एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं अलनूर हॉस्पिटल चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चन्दननगर आमवाला रोड पर ब्लड ग्रुप की जांच करने के लिए निरूशुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें सैकड़ों नौजवानों ने शामिल होकर कैंप में जागरूकता का परिचय दिया। इस जांच कैंप में सभी का निशुल्क ब्लड ग्रुप जांचा गया। अशफ़ाक बिस्मिल एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी  चन्दननगर के इंचार्ज शादाब खान ने बताया कि पिछले दो दिनों से इस कैंप की तैयारी के लिए सभी वोलेंटियर्स ने जो सार्थक प्रयास किए। उसी के नतीजतन यह कैंप सफल हुआ है। अशफ़ाक बिस्मिल एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी चंदन नगर के सब इंचार्ज सादिक अहमद और मुजाहिद मिर्ज़ा ने समाजिक कार्यकर्ता अब्दुल मलिक नूरी साहब का कैंप में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। अब्दुल मलिक नूरी द्वारा जुमे की नमाज़ बाद सभी मुस्लिम बस्तियों में ब्लड ग्रुप की जांच का केम्प लगाने का अभियान चलाया जा रहा हैए ताकि इमरजेंसी की सूरत में किसी को रक्तदान कर उसकी जान को बचाया जा सके। अंत में शादाब खान ने कैंप को सफ़ल बनाने के लिए सभी वोलेंटियर्स का आभार व्यक्त किया।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment