अभिभाषक निकला कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय बंद विदिशा की तहसील में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी भी संक्रमित


 अर्पित उपाध्याय/खबर नेशन/ Khabar Nation

विदिशा। मंगलवार की देर रात आई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में जिला अभिभाषक के एक अभिभाषक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस बात की जानकारी लगने के बाद बुधवार को कार्यालय बंद कर दिया गया। वहीं तहसील में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 
मंगलवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में जिला अभिभाषक संघ के एक एडवोकेट पॉजिटिव पाए गए। इस बात की जानकारी बुधवार की दोपहर अन्य वकीलों को लगी। संघ ने तुरंत ही कार्यालय को बंद करते हुए कार्यालय को सेनेटाइज्ड कराया। संभावना है कि गुरूवार को भी अभिभाषक संघ कार्यालय बंद रहेगा। कार्यालय में बैठकर काम करने वाले अभिभाषक और टाइपिस्ट ओवर ब्रिज और पेड़ों के नीचे बैठकर काम करते देखे गए। 
इधर तहसील कार्यालय में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी की भी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। हालांकि उक्त अधिकारी पिछले सात दिनों से तबीयत खराब होने के कारण कार्यालय नहीं आई थी। इसलिए कार्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने अपना परीक्षण नहीं कराया। बता दें कि कोरोना के चरम काल में उक्त अधिकारी ने पूरे शहर और हाईवे बायपास पर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने और लोगों को इलाज मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाई थी। 


 

Share:


Related Articles


Leave a Comment