वर्ष 2020 को थैलेसीमिया हटाओ,जीवन बचाओ संकल्प के रूप में मनाएंगे

साल भर चलेंगे थैलेसीमिया जागरूकता के आयोजन

खबर नेशन / Khabar Nation
इंदौर। थैलेसीमिया एक गंभीर अनुवांशिक बीमारी है। इससे पीडि़त बच्चों को हर महीने रक्त चढऩे की जरूरत पड़ती है। थैलेसीमिया जैसी गंभीर  बीमारी से बचाव को लेकर सालभर जनजागरूकता के विभिन्न आयोजन होंगे। मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा वर्ष 2020 को थैलेसीमिया हटाओ,जीवन बचाओ संकल्प वर्ष के रूप में मनाएगी। मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, उपाध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री और सचिव वंदना शर्मा ने बताया कि थैलेसीमिया सोसायटी ने जनजागरूकता को लेकर वर्षभर का कैलेंडर तैयार किया है। जिसके तहत सालभर स्वास्थ्य शिविर, सेमिनार संगोष्ठी,पोस्टर प्रदर्शनी के आयोजन होंगे। जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ 24 जनवरी को स्वास्थ्य शिविर के साथ होगा। साल का यह पहला शिविर स्व. मनीराम शर्मा और स्व. सावित्री देवी शर्मा की स्मृति में लगेगा। दूसरा स्वास्थ्य शिविर 28 जनवरी को स्व.गीतादेवी रघुवंशी की स्मृति में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर रघुवंशी परिवार की तरफ से डिसप्राल इंजेक्शन दिए जाएंगे। इन शिविरों में अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम मरीज़ों की निशुल्क जांच करेगी। आंखों की भी जांच होगी और मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे। मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया प्रतिवर्षानुसार 8 मई को अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस पर प्रादेशिक जनसंवाद का आयोजन किया जाएगा । सोसायटी द्वारा बाल शक्ति पुरस्कार की स्थापना भी की गई है। जो थैलेसीमिया रोकथाम के क्षेत्र में काम करने वाले या जागरूकता फैलाने डॉक्टर,समाजसेवी और पत्रकारों को दिया जाएगा। पुरुस्कृत किये जाने वाले व्यक्ति का चयन समिति करेगी।

बहुत तकलीफदेह होता है थैलेसीमिया

बच्चों में होता है थैलेसीमिया रोग,जो बेहद तकलीफदेह होता है। मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया थैलेसीमिया रक्त से संबंधित ऐसी आनुवंशिक बीमारी है, जो रक्त कोशिकाओं के कमजोर होने और नष्ट होने के कारण होती है। यह वैरिएंट या किसी जीन की अनुपस्थिति के कारण भी होती है, जो हीमोग्लोबिन प्रोटीन के निर्माण को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। हीमोग्लोबिन प्रोटीन एक ऐसी जरूरी चीज है, जो लाल रक्त कोशिकाओं को ऑक्सीजन ले जाने में मदद करती है। रक्त से संबंधित इस आनुवंशिक बीमारी का रोगियों पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। जैसे उनमें आयरन का स्तर बढ़ जाता है, हड्डियों में विकृति आ जाती है और गंभीर मामलों में हृदय रोग भी हो सकते हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment