कोरोना से युद्ध में आगे आए शहरवासी, जिला प्रशासन और निगम के अभियान में हुए शामिल

हम रखेंगे अपने घर को स्वच्छ 

भोपाल। नगर निगम और जिला प्रशासन के आह्वान पर शहर के नागरिक कोरोना भगाने में जुट गए हैं। जहां नगर निगम सार्वजनिक स्थानों सहित रहवासी इलाकों को सेनेटाइज कर रहा है, वहीं नागरिक अब अपने घरों की डिटर्जेंट से धुलाई कर कोरोना संक्रमण मुक्त शहर कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम पूरे शहर को सेनेटाइज कर रहा है। जिला प्रशासन और नगर निगम के आह्वान पर अब नागरिक भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और खुद ही घरों में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। मंगलवार को राजधानी भोपाल के अलग अलग जोन क्षेत्रों में नागरिकों ने अभियान का हिस्सा बनकर प्रण लिया कि वह स्वयं घर के अंदर और बाहर सप्ताह में दो बार डिटर्जन पानी से धुलाई करेंगें।

कैसे जुड़े अभियान से

आम दिनों की तरह ही नागरिक घर को स्वच्छ रखने के लिए घर के अंदर डिटर्जेंट पावडर से धुलाई करें और इस सफाई अभियान का फोटो और विडियो नगर निगम एवं जिला प्रशासन के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर टैग भी  कर सकते हैं ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment