कर्फ्यू के चलते इशरे इंदौर चेप्टर का ऑनलाइन शपथ विधि

इंदौर। लॉक डाउन के दौरान गरीबों की सेवा के संकल्प और कोरोना से जागरूक करने के उद्देश्य के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडियन सोसायटी आफ हिटींग, रेफ्रिजरीटींग, एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स इंदौर चेप्टर की नयी कार्यकारिणी का शपथविधि कार्यक्रम डिजिटल प्लेटफार्म पर समपन्न हुआ।जिसमें कोरोना वायरस की रोकथाम को देखते कर्फ्यू व लॉक डाउन के चलते हुए यह कार्यक्रम व्हाट्सएप पर ऑनलाइन किया गया। रिजनल निदेशक पंकज तिवारी ने नवनियुक्त अध्यक्ष मिलिंद इंगोले, उपाध्यक्ष कपिल जैन, सचिव रविन्द्र वोरा, कोषाध्यक्ष अंकुश झंवर तथा कार्यकारिणी सदस्य केशव चौधरी, कौतुक दिक्षित, जतिन तिवारी, हितेन्द्र राय तथा युसुफ अली को शपथ दिलाई गयी। इस डिजिटल कार्यक्रम का संचालन संदीप बेलसरे ने किया। इस तरह का कार्यक्रम पहली बार इंदौर में प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निशांत गुुप्ता  तथा चैप्टर फाउंडर अध्यक्ष सुरेश चौहान ने डिजिटल कार्यक्रम की सराहना तथा नयी कार्यकारिणी टीम को बधाई देते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया तथा लॉक डाउन के दौरान घर पर रहने की समझाइश दी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment