सोशल डिस्टेंसिंग नहीं, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाएं

कोरोना पीडितों एवं परिजनों से भेदभाव नहीं, सदभावना पूर्वक व्यवहार करें : मंत्री डॉ. मिश्रा 

भोपाल : गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन के  पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में संचालित कोविड केयर सेंटर  पहुंचकर  कोरोना मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने उनका हालचाल जाना और आश्वस्त किया कि मध्य प्रदेश की सरकार  उनके साथ हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना वॉरियर्स का कोविड-19 सेन्टर पहुंचकर उत्साहवर्धन किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि  कोरोना को लेकर समाज में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां है। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी सबसे कारगर उपाय है और जरूरी है कि हम फिजिकल डिस्टेंसिंग का  अनिवार्य रूप से पालन करें। कोरोना संक्रमण काल में  हर व्यक्ति को चाहिए कि मरीजों और उनके परिजनों से भेदभाव नहीं करें बल्कि सभी के साथ सहानुभूति और सदभावना पूर्वक व्यवहार करें। मंत्री डॉ. मिश्रा ने  पीटीएस के कोविड केयर सेंटर में  मरीजों को  उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और उपचार पर संतोष व्यक्त किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment