जोरदार ठहाकों व अट्टहासों से बार-बार गूंजता रहा नेहरू पार्क परिसर

खबर नेशन / Khabar Nation  

इंदौर : विच हास्य योग महासंघ के तत्वावधान में आयोजित नगर के हास्य योग क्लबों के रंगारंग मिलन समारोह में आज मनोरम नेहरू पार्क परिसर खूब जोरदार अट्टहासों व ठहाकों से बार-बार गुंजायमान होता रहा। इस मौके पर प्रमुख अतिथि सुप्रसिद्धी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डी. के. तनेजा व सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर भारत रावत ने जीवन में हास्य योग की आवश्यकता,महत्ता, सार्थकता व उपयोगिता पर विस्तार से समझाते हुए हास्य को वैज्ञानिक व आयुर्वेद अनुसार उत्तम दीर्घ स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी व हितकारी निरूपित करते हुए नियमित हास्य, घर का बना भोजन व उत्तम जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर नगर के विभिन्न हास्ययोग क्लबों महावीर नगर, भैया जी क्लब राजमोहल्ला, साकेत, मनपसंद, कृष्णपुरा छत्री, वसंत विहार, अहिल्या नगर कॉलोनी, मतलानी गार्डन आदि के सदस्यों ने अनेक स्वास्थ हितकारी क्रियाओं जैसे जलेबी हास्य, दूध, छाछ, गुड़िया, जनरेटर हास्य, रोबोट, ताली हास्य, डमरु हास्य, सिंहनाद, विट्ठल हास्य आदि आदि का प्रभावी प्रदर्शन कर सबको तालियां बजाने व ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया। महासचिव कैलाश चंद्र खंडेलवाल ने संस्था की पिछले वर्ष की गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष ओ पी मुसा व डॉ तनेजा ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कैलाश चंद्र खंडेलवाल को अध्यक्ष मनोनीत घोषित किया। सभी ने बधाइयां दी। इस मौके पर पारिवारिक टिफिन पार्टी सहभोज का भी सभी ने खूब आनन्द लिया।

विशेष अतिथि पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया ने भी संबोधित किया। श्रीमती सुनीता कुमावत, सर्वश्री बीर जी छाबडा, फैलाश चौरसिया, घनश्याम मित्तल, राजेश अग्रवाल, राधाकिशनभेया, जनार्दन शर्मा, रमेश मुरारका, इंदुभंडारी, प्रभा शर्मा, अंजू लड्ढा, गरिमा एरन, महेश मुद्दा, विपिन जैन, एस बी ठाकुर, आर डी गुमा, आदि ने हास्य योग क्रियाओं का प्रभावी प्रदर्शन किया। इस मौके पर जल व पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ इंदौर, स्वस्थ इंदौर, हँसता इंदौर, बेटी बचाओ, हास्य योग अपनाओ उत्तम स्वास्थ्य पाओ, आदि स्लोगन लिखी तख्तियों की रैली का प्रभावी प्रदर्शन भी हुआ जिसे सभी ने खूब सराहा। इस मौके पर सैकड़ों हास्य योग प्रेमी पुरुष व महिलाएं उपस्थित थी।कार्यक्रम का संचालन किया ओ. पी. गुप्ता ने तथा आभार माना महासचिव कैलाश चंद्र खंडेलवाल ने 

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment