मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ली भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग की बैठक

खबर नेशन / Khabar Nation

चिन्हित गैस राहत अस्पताल को कैंसर अस्पताल बनाने की योजना तैयार करने के दिये निर्देश

मेडिकल नॉलेज शेयरिंग अंतर्गत भोपाल गैस राहत अस्पताल और गांधी मेडिकल कॉलेज साथ मिलकर करेंगे काम

भोपाल: गुरुवार प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को मंत्रालय स्थित समिति कक्ष में भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में गैस राहत विभाग अंतर्गत संचालित 6 चिकित्सालय एवं 6 डिस्पेंसीरीज तथा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कायाकल्प के उद्देश्य अधोसंरचना के विकास एवं भवन के रख रखाव अंतर्गत रिनोवेशन के कार्य संपादित कराये जाने हेतु राशि रूपए 23.76 करोड़ का प्राक्कलन कार्यपालन यंत्री सिविल, विद्युत यांत्रिकी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

गैस पीड़ितों के आर्थिक पुनर्वास अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत राशि का भी करें आंकलन

बैठक के दौरान गैस राहत विभाग द्वारा उपकरणों की आवश्यकता हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें वर्तमान में 2665 उपकरण चिंहाकित किये गये हैं। इस पर मंत्री श्री सारंग ने उपकरणों की सूची संबंधित चिकित्सालय अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी गैस राहत द्वारा पुनः परीक्षण कर 2 दिवस में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त मंत्री श्री सारंग ने गैस पीड़ितों के आर्थिक पुनर्वास के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत राशि का भी आंकलन कर प्रस्तावित कार्यवाही प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

गैस राहत विभाग अंतर्गत कैंसर अस्पताल का प्रोजेक्ट करें तैयार

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि गैस पीड़ितों हेतु कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के उपचार के लिये कैंसर अस्पताल अतिआवश्यक है। इसको लेकर उन्होंने गैस राहत विभाग अंतर्गत रसूल अहमद सिद्दकी पल्मोनरी मेडिसीन सेंटर को कैंसर अस्पताल के रूप में विकसित करने हेतु योजना तैयार करने के निर्देश दिये।

जीवन ज्योति कॉलोनी में गैस पीड़ितों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो सुनिश्चित

मंत्री श्री सारंग ने गैस पीड़ितों हेतु जीवन ज्योति कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं का आंकलन कर नगर निगम भोपाल से उक्त बस्ती में आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

गैस राहत अस्पतालों में फायर एवं इलेक्ट्रिकल ऑडिट करें सुनिश्चित

बैठक में मंत्री श्री सारंग ने विभागीय अधिकारियों को गैस राहत के अस्पतालों में कायाकल्प अभियान अंतर्गत फायर एवं इलेक्ट्रिकल ऑडिट समेत समस्त सुरक्षा मानकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

गैस राहत एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक के दिये निर्देश

मंत्री श्री सारंग ने शहर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से 1 हफ्ते के भीतर गैस राहत एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक करने के निर्देश दिये। इस संयुक्त बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन अंतर्गत इंदिरा गांधी महिला एवं बाल्य चिकित्सालय व गांधी चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा एक साथ समन्वय कर चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार को लेकर चर्चा की जायेगी।

बैठक में मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव, गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग, नीरज मण्डलोई, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, करलिन खोंगवार, प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, बसंत कुरे, संचालक, गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग एवं के. के. दुबे, उप सचिव तथा चिकित्सालय के अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी गैस राहत सहित निर्माण विभाग से कार्यपालन यंत्री सिविल एवं विद्युत यांत्रिकी उपस्थित थे।

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment