लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल सेवा का उच्चस्तरीय केंद्र

 

.

राजनैतिक द्वेष का शिकार हो रहे चिकित्सकीय संस्थान..

खबर नेशन / Khabar Nation करेली। नरसिहपुर

जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में स्थापित जिले का गौरव चिकित्सा संस्थान लक्ष्मी नारायण मेमोरियल हॉस्पिटल जिले के लिए बड़ी चिकित्सकीय सौगात है। जो जिले के चिकित्सा के क्षेत्र में  अभिनव व अभूतपूर्व सौगात है व सेवा का केंद्र है। विगत कुछ दिनों से लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल को राजनैतिक द्वेष के कारण षडयंत्र पूर्वक दुष्प्रचारित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे लेकर स्थानीयजनों ने इसे क्षेत्र के लिए अहितकारी बताते हुए ऐसे संस्थानों को राजनीति का दुरुपयोग कर प्रभावित करने पर चिंता जताई है। वरिष्ठ नागरिक कोदूलाल पटेल ने कहा कि लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल सेवा के केंद्र के रूप में स्थापित की गई संस्था है। प्रारंभ से ही यहां लोगों की मदद की गई है। इस तरह की झूठी, मनगढ़ंत, कूट रचना कर सेवा संस्थान वह बदनाम करने का प्रयास करना व पत्रिकारिता का दुरुपयोग करना निंदनीय है। मीडिया को कितने नाम चाहिए कि अस्पताल के प्रारंभ होने से लेकर अभी तक वहां कितने पीड़ितों को निशुल्क उपचार दिया गया है। वरिष्ठ नागरिक जगदीश मिश्रा ने कहा है कि जिले में जनउपयोगी संस्थानों को सहेजने की जरूरत है, ना कि उन्हें नुकसान पहुंचाने की। पूर्व में भी जिले में इसी तरह चिकित्सकीय संस्थानों को आहत करने के परिणाम आम जनता ने भुगते हैं। ऐसे में चिकित्सकों के सेवा के भाव प्रभावित होते हैं। पूर्व मंडी अध्यक्ष संतोष रघुवंशी ने कहा है कि निजी स्वार्थों में यह ध्यान रखना चाहिए किसी सेवा संस्था से जो पीड़ित, परेशान लोग लाभान्वित हो रहे हैं, वह प्रभावित ना हो। मीडिया, सोशल मीडिया को यह सावधानी रखने की जरूरत है। रोगी कल्याण समिति के सदस्य सुरेश नेमा का कहना है कि जिले में इतना बड़ा चिकित्सकीय संस्थान खोला जाना बड़ा संकल्प है। इससे हजारों लाखों पीड़ित लाभ उठा सकेंगे। यहां लगातार सेवाभाव से कार्य किया जा रहा है, ऐसे में झूठा प्रचार करना मानवीय नहीं है। कृषक नेता श्री विक्रम ममार का कहना है कि सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। हम सभी को सघन उपचार के लिए बड़े शहरों में लुटने से बचाने यह मील का पत्थर साबित होगी। अभी वहां प्रबंधन मैं लोगों की मदद का भाव स्पष्ट देखने में आता है। ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोगों को वहां संपर्क करने पर मदद प्राप्त हुई है। दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश रघुवंशी ने कहा है कि ऐसे ही दुष्प्रचारों के कारण जिले के चिकित्सक रात्रिकालीन सेवाएं देने से बचने लगे हैं और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। पूर्व में इसी तरह के घटनाक्रमों से नरसिंहपुर  व करेली में रात्रिकालीन चिकित्सकीय सेवाएं बंद हुई थी, जो लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल के प्रारंभ होने के बाद पुनः चालू हो पाई हैं। जागरूक युवा सतीश शुक्ला का कहना है कि लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल पर लगाए गए मनगढ़ंत आरोप सरासर झूठे हैं। जिनमें पहले कहा गया था कि 1 लाख की मांग की जा रही है, किसी भी हॉस्पिटल में मरीज के छह-सात घंटे एडमिट होने का इतना चार्ज नहीं बनता, उक्त मरीज का बिल 12 हजार का बना था, जिसे भी कुछ लोगों के कहने पर मानवीय दृष्टिकोण से माफ कर दिया गया। बावजूद इसके धन्यवाद के स्थान पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसके संपूर्ण प्रमाण हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन को इसमें कानूनी कार्यवाही करना चाहिए जिससे भविष्य मे इस तरह की घटनाओ की पुनरावृति ना हो और तथाकथित सोशल मिडिया के सरदारों से मुक्ति भी मिल सके।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment