डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया से बचने के लिए अपने आसपास साफ- सफाई का रखे ध्यान

 

कल्किराज डाबी /खबर नेशन /Khabar Nation

देवास, 19 नवंबर 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसी बिमारी से बचने के लिए अपने घर के आसपास साफ-सफाई का खासतौर पर ध्यान रखे। जैसे सीमेंट की टंकियों, टीन, प्लास्टिक की कोठियों में, आंगन में फेंके गए पुराने टायर, डिस्पोजेबल कप, अन्य कबाड़ में एकत्र जल की सतह व गहराई में पर्याप्त रोशनी की सहायता से देखें। यदि इनमें लंबे एवं गोल कीड़े सतह पर या गहराई में गति कर रहें हो तो यह कीड़े रोगवाही मच्छरों के रूप मे विकसित होते है। बेकार वस्तुओं में संग्रहित पानी को खाली करें एवं इस प्रकार रखें ताकि उनमें दोबारा जल इकठ्ठा न हो सके। घर में उपयोग में आने वाले पानी को ढॅक कर रखें। घर में संग्रहित पानी की सप्ताह में एक बार जॉच रकें एवं मच्छर के लार्वा-प्यूपा पाए जाने पर पानी को छान कर उपयोग में ले।

Share:


Related Articles


Leave a Comment