लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल के समर्थन में कांग्रेस नेता

खबर नेशन / Khabar Nation

करेली: विगत कुछ दिनों से लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल को राजनैतिक द्वेष के कारण षडयंत्र पूर्वक दुष्प्रचारित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे लेकर कांगेस नेता आशीष नेमा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहाँ की  संस्थानों को राजनीति का दुरुपयोग कर प्रभावित करने पर चिंता जताई है। लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल सेवा के केंद्र के रूप में स्थापित की गई संस्था है। प्रारंभ से ही यहां लोगों की मदद की गई है। इस तरह की झूठी, मनगढ़ंत, कूट रचना कर सेवा संस्थान वह बदनाम करने का प्रयास करना व पत्रिकारिता का दुरुपयोग करना निंदनीय है। मीडिया को कितने नाम चाहिए कि अस्पताल के प्रारंभ होने से लेकर अभी तक वहां कितने पीड़ितों को निशुल्क उपचार दिया गया है।  में इतना बड़ा चिकित्सकीय संस्थान खोला जाना बड़ा संकल्प है। इससे हजारों लाखों पीड़ित लाभ उठा सकेंगे।  सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है।   सघन उपचार के लिए बड़े शहरों में लुटने से बचाने यह मील का पत्थर साबित हो रहा है  अभी वहां प्रबंधन मैं लोगों की मदद का भाव स्पष्ट देखने में आता है। ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोगों को वहां संपर्क करने पर मदद प्राप्त हुई है।  धन्यवाद के स्थान पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसके संपूर्ण प्रमाण हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन को इसमें कानूनी कार्यवाही करना चाहिए जिससे भविष्य मे इस तरह की घटनाओ की पुनरावृति ना हो और तथाकथित सोशल मिडिया के सरदारों से मुक्ति भी मिल सके

लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल को बदनाम करने की साजिश, हो रही है इस पर रोक लगना चाहिए

जिले में लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल का खुलना आम जनता के लिए बड़ी उपलब्धि इसलिए है कि जिले में  सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल की कमी थी लोगो को जबलपुर या नागपुर जाना पड़ता था जिले वासियो को हॉस्पिटल संचालक को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए जिसने आम आदमी का दर्द समझा लेकिन दुख की बात है हॉस्पिटल के खिलाफ कुछ षड्यंत्रकारी ताकते लगी हुई है जो जनता की सेवा करने बालो को बदनाम करने पर तुले है  ऐसे समय मे राजनीति नही होनी चाहिए कुछ लोग झूठी खबरों को तूल दे रहे रहे है मीडिया के नाम का सहारा लेकर नेताओ की कठपुतली बने हुए है ये ठीक नही है  सेवा का भाव लेकर हॉस्पिटल शुरू हुई है हॉस्पिटल पर राजनीतिक नही होनी चाहिए जिले में कुछ लोग नई परम्परा शुरू कर रहे है आगे परिणाम गंभीर होंगे अब समय आ गया है जो गलत काम कर मीडिया का सहारा लेकर किसी को भी टारगेट कर पत्रकारिता कर रहे है उन्हें अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए पहले क्या थे और अब क्या है?

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment