आरोग्य का अमृत बनेगी जीवन अमृत योजना : सुमित ओरछा

मध्यप्रदेश पहला राज्य जो घर-घर निःशुल्क देगा आयुर्वेदिक काढा : सुमित ओरछा

आयुर्वेदिक काढ़ा पिएं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए, मुख्‍यमंत्री चौहान ने जीवन अमृत योजना का शुभारंभ किया

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट के दौरान प्रतिरोधक क्षमता अच्‍छी रहे, जिससे यह वायरस हम पर प्रभाव न कर पाए ,इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने जीवन अमृत योजना प्रारम्भ की है , जो कोरोना संकट से मध्यप्रदेश को मुक्त करेगी । इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मीडिया वार्ताकार सुमित ओरछा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनता से अपील की है कि वो इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर आरोग्य को प्राप्त करें । माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि ऐसे प्रयास करें जिससे कोरोना हो ही नहीं। हमारे ऋषियों एवं वैद्यों ने आयुर्वेद में ऐसी औषधियों बनाई, जिनसे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हम स्‍वस्‍थ्‍य रहते हैं। हमारे आयुष विभाग द्वारा तैयार किया गया विशेष त्रिकुट चूर्ण-काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अत्‍यधिक कारगर है। इसे प्रतिदिन तीन से चार बार पिएं। 
आप लोग यह काढ़ा स्वयं भी बना सकते हैं जिसकी बनाने की विधि भी सरल है  आप पीपल, सोंठ एवं कालीमिर्च को समान मात्रा में मिलाकर तथा कूटकर तैयार किए जाने त्रिकटु चूर्ण को 3-4 तुलसी के पत्‍तों के साथ एक लीटर पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाए तब लगभग एक-एक कप कुनकुना काढ़ा दिन में तीन से चार बार पिये !  इस तरह की योजना लागू करने बाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है , यह माननीय मुख्यमंत्री की भारतीय परंपराओं में आस्था और भारतीय आयुर्वेद पद्धति में दृढ़ विश्वास का परिचायक हैं ।


 

Share:


Related Articles


Leave a Comment