गुरुनानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर को एवं आरंभ एजुकेशन एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट सोसाइटी को बस एवं चिकित्सा उपकरण

 

 भारतीय स्टेट बैंक ने  कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत किया गया।

खबर नेशन / Khabar Nation 

स्थानीय प्रधान कार्यालय भोपाल में आयोजित संक्षिप्त एवं गरिमामयी कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत गुरुनानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर , भोपाल में स्थित है , और वर्षों से निर्धन एवं जरूरतमंद गरीबों एवं वंचित तबकों के सेवा क्षेत्र में कार्य कर रहा है , उसको अत्याधुनिक मेडिकल लैब स्थापित करने हेतु जरूरी चिकित्सा उपकरणों के लिए ₹10,00,000/- का सहायता प्रदान किया गया। जिसका उपयोग संस्था भविष्य में चिकित्सा गतिविधियों के द्वारा गरीबों निर्धनों की सेवा में करेगा।

इसी क्रम में आरंभ एजुकेशन एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट सोसायटी जो की भोपाल शहर एवं आस-पास के जिलों में गरीब एवं अनाथ बच्चे जिनकी शिक्षा रुक जाती है एवं महिलाएं जो स्वास्थ्य की मूलभूत सेवाओं से वंचित रहती हैं। उनके उन्नयन के लिए कार्य करता है। उन्ही जरूरतमंदों को अस्पताल लाने ले जाने की व्यवस्था करने के लिए एक आधुनिक टाटा विंगर बस , भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार मिश्रा के द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार मिश्रा ने भारतीय स्टेट बैंक के व्यापक सीएसआर नीति के बारे में बताया । उन्होंने गुरुनानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर के श्री अरोरा एवं आरंभ एजुकेशन एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट सोसाइटी के श्री सहाय एवं उनकी संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं अपेक्षा की, कि भविष्य में भी दोनों संस्थाएं समाज के उत्तरोत्तर विकास एवं गरीबों और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे।

श्री मिश्रा ने भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा पूर्व में भी किए गए सामाजिक कार्यों की चर्चा की एवं कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का सामाजिक सेवा बैंकिंग विभाग इन दायित्वों का निर्वहन करने में अपनी प्रतिबद्धता इसी उत्साह के साथ हमेशा जारी रखेगा।

भारतीय स्टेट बैंक भोपाल मंडल के उपमहाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी श्री दीपक कुमार झा ने भी कार्यक्रम के दौरान दोनों संस्थाओं की तारीफ की एवं भारतीय स्टेट बैंक के सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को निरंतर जारी रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

इस कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह तड़ागी, श्री बी एल सैनी , श्री नीरज प्रसाद सहित श्री लोकेश चंद्रा उपमहाप्रबन्धक भोपाल अंचल एवं उच्च प्रबंधन के समस्त पदाधिकारी अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। अंत में आभार प्रदर्शन एवं सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्रीअनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया।

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment