मध्यप्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने 50,000 मोबाइल में आरोग्यसेतु एप डाउनलोड करवाया

 

सोशल मीडिया विंग ने प्रदेश भर में चलाया कार्यक्रम--"सेल्फी विथ आरोग्य सेतु एप्"

कोविड 19 के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आरोग्य सेतु एप् को जन जन के मोबाइल में डाउनलोड कराने के लिए भाजपा सोशल मीडिया  प्रदेश प्रभारी डा आर एच लता ने सोशल मीडिया टीम के साथ पूरे प्रदेश में एक कार्यक्रम "सेल्फी विथ आरोग्य सेतु" चलाया। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्री मती लता ऐलकर के मार्गदर्शन में  महिला मोर्चा ने पांच सूत्रीय कार्यक्रम जरुरत मंदो को भोजन , मास्क बनाना और वितरण ,पी एम केयर फंड में सहयोग ,आरोग्य सेतु एप् को डाउनलोड कराना , कोरोना योद्धाओं का सम्मान चलाया गया था ।
इस कार्यक्रम को महिला कार्यकर्ता ने बहुत उत्साहित होकर समर्थन दिया एवं अपनी भूमिका का निर्वहन किया। ग्रामीणांचलों में डिजिटल साक्षर ना होने के कारण लोग रूचि नहीं ले रहे थे। अतः सोशल मीडिया भाजपा महिला मोर्चा ने यह "सेल्फी विथ आरोग्य सेतु एप्"का अभियान चलाया। जिसमें अभी तक 50000 से भी ऊपर लोग शामिल हो चुके है। कार्यक्रम की आयोजक डॉ आर एच लता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पांच सौ के ऊपर महिलाओं के मोबाइल में एप डाउनलोड करवाया है । उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की बात यह है कि यह कार्य क्रम ग्रामीण क्षेत्रों में ही ज्यादा पापुलर हो रहा है। आरोग्य सेतु एप् को डाउनलोड कराने के पीछे सरकार द्वारा की जा रही मानिटरींग उन दूरस्थ इलाकों तक हो सके जहां कोरोना पहुंचा नहीं हो । इस कार्यक्रम से लोग भयभीत ना हो गलतफहमियों में न पड़ें, स्वयं का टेस्ट कर पाए। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर अपनी सूचनाएं दे पाएं। कार्यक्रम की आयोजक डा आर एच लता ने सभी से आह्वान किया कि कि वह भी इस मुहिम से जुड़े और भारत को सुरक्षित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment