विदिशा में बीमा की मांग को लेकर किसान फिर आए सड़कों पर


अर्पित उपाध्याय/खबर नेशन/Khabar Nation
विदिशा। पटवारी हलका नंबर 21 के किसानों ने एक बार फिर वर्ष 2019 के फसल बीमा की मांग को लेकर ग्राम सलैया में सड़क पर चक्काजाम कर दिया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपकर बीमा जल्द दिलाए जाने की मांग की। 
विदिशा तहसील के अंतर्गत पटवारी हलका क्रमांक 21 के अंतर्गत ग्राम बर्रो और खजूरी के दर्जनों किसानों ने सलैया मार्ग पर सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि उन्होंने बीमा के लिए प्रीमियम की राशि जमा की थी। लेकिन 2019 में फसल बुरी तरह बर्बाद हो चुकी है। अन्य जगहों पर बीमा क्लेम जारी कर दिया गया है, हमें इस क्षेत्र में बीमा नहीं मिला। जल्द ही अगर बीमा राशि नहीं मिली तो किसान और उनका परिवार कर्ज में डूब जाएंगे। जिससे पार पाना संभव नहीं है। ज्ञापन के जरिए यह भी बताया गया कि तीन दिन के भीतर यदि फसल बीमा की राशि उपलब्ध नहीं कराई गई तो 16 अक्टूबर को ग्राम सलैया में बर्रो जोड़ पर किसान अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। चक्काजाम और ज्ञापन देने के दौरान ऋषिराज मीणा, जितेन्द्र मीणा, रामस्वरूप, प्रहलादसिंह, सागर मीणा, संदीप माली, कल्लू साहू, भगवानङ्क्षसह साहू, सौरभ बघेल सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment