सुशांत की फोटो और बर्बाद फसल लेकर प्रदर्शन

 
पीड़ित किसानों के विरोध का अनोखा तरीका

खबर नेशन / Khabar Nation / अर्पित उपाध्याय

विदिशा। ग्राम जाफरखेड़ी के पीडि़त किसानों ने सोयाबीन के खेत में अल्प वर्षा से बर्बाद हुई फसलों की मध्यम खड़े होकर अभिनेता सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि देकर सुशांत सिंह की फोटो की तख्ती और सोयाबीन की बर्बाद फासलें हाथ में लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की है कि अभिनेता सुशांत सिंह के साथ-साथ किसानों की फसलें भी सुशांत हो गई हैं। सोयाबीन, उड़द, गन्ना, धान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं अत: यथाशीघ्र सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए देवेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा सारा देश सुशांत सिंह और उनके परिवार के प्रति न्याय की गुहार कर रहा है। हम भी सुशांत के साथ-साथ किसानों की सुशांत हो गई सोयाबीन उड़द धान की बर्बाद फसलों के लिए न्याय की गुहार करने अपने खेतों में आए हैं और शासन से वाजिब मुआवजे की मांग करते हैं। इस अवसर पर किसान सुंदर सिंह ने कहा कि सुशांत के परिवार की तरह किसान भी दुखी है। शिवराज पिपरोदिया ने कहा कि जिस प्रकार सरकार सुशांत को न्याय दिलाने के लिऐ प्रयत्नशील है है हम सरकार से मांग करते हैं कि आज मध्यप्रदेश के लाखों सुशांत की फसलें शांत हो गई हैं। सरकार अगर शीघ्र किसानों की बर्बाद फसल का मुआवजा और 19-20 की बीमा राशि नहीं देती है तो हम किसानों के लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर ग्राम के किसान तोरण सिंह लोधी, हरिसिंह, तेजसिंह बघेल, मुकेश लोधी, संजीव सिंह, बाबू लोधी, रामबाबू आदि मौजूद थे। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment