शिवराज सरकार पर म.प्र.कांग्रेस का तीखा प्रहार

 राजनैतिक दुभावर्ना से एफ.आई.आर वर्दास्त  नहीं- सुरेन्द्र चौधरी

भोपाल / कोरोना संक्रमण को लेकर सभी राजनैतिक दल एक ओर जहां शासन/  प्रशासन के नियमों का पालन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शिवराज सरकार राजनैतिक  दुर्भावना के चलते कांग्रेस नेताओं पर एफ.आई.आर दर्ज कर रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने शिवराज सरकार पर तीखा प्रहार  करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने भाजपा के नेताओं को खुली छूट दे रखी है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए  मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व  विधायक श्री पी.सी. शर्मा पर डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पर एफ. आई. आर. दर्ज हो जाती है तो वही प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री बी.डी. शर्मा द्वारा भोपाल में ही डॉ.अंबेडकर जयंती पर   सामूहिक शपथ दिलाई जाती है तो उन पर कोई एफ. आई. आर. दर्ज नहीं होती। श्री चौधरी ने कहा कि शिवराज सरकार की दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही को कांग्रेस किसी भी सूरत में  बर्दाश्त नहीं करेगी और  पूरे प्रदेश में इस बात का विरोध किया जाएगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment