सरकार किसकी बनेगी

खबरनेशन / Khabarnation

मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव के परिणाम तो कल देर तक आ गये पर अभी भी यह तय नहीं कि प्रदेश में अगली सरकार किस की बनने वाली है। इस का कारण यह है कि मध्यप्रदेश के इतिहास में शायद पहली बार इस तरह का जनादेश सामने आया है। 230 सीटो वाली विधान सभा में कांग्रेस के पास 115 सीटें, भाजपा के पास 108 और अन्य के पास सात सीटें हैं। थोडी सी हैरानी की बात यह रही कि कांग्रेस और भाजपा दोनोो का वोट प्रतिशत 41 ही रहा पर इस में बडी बात यह रही कि कांग्रेस का प्रतिशत चार बढा जब कि भाजपा का पांच से गिरा। कल दिन भर मतगणना चलती रही और काफी देर रात तक भी अंतिम नतीजे नहीं आये थे। भाजपा के लिये यह दुख की बात रही कि 31 में से उस के 13 मंत्री अपना चुनाव हार गये हैं। जो मंत्री हारे हैं उन के नाम हैं जयंत मलैया, उमा शंकर गुप्ता, दीपक जोशी जयभान पवैया रूस्तम सिंह लालसिंह आर्य, अंतर सिंह आर्य,ओम प्रकाश धुर्वे, अर्चना चिटनीस, नारायण कुशवाह, बी के पाटीदार,शरद जैन और ललित यादव। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कल रात को ही प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने का समय मांगा ताकि वो कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकें। कांग्रेस को उम्मीद है बसपा के विधायको के साथ मिल कर वो 116 का आंकडा पार कर लेगी। उधर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी दावा किया है कि उन का दल सात निर्दलीय विधायको के साथ मिल कर अगली सरकार बना लेगा। गांवो में कर्ज फाफी का वादा कर के कांग्रेस ने 30 सीटे बढाई और शहरो में बेराजगारी की बात कर के 33 सीटें बढा ली। खैर जो भी हो अब गेंद राज्यपाल के पाले में है और उन का अगला कदम ही तय करेगा कि प्रदेश में किस दल की सरकार बनने वाली है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment