चरण वंदना करवाकर चापलूसी को बढ़ावा देना कांग्रेस की परम्परा है: सारंग


 खबर नेशन / khabar Nation
 भोपाल।
पूर्व सहकारिता मंत्री व नरेला विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि चरण वंदना करवाकर चापलूसी को बढ़ावा देना कांग्रेस की परम्परा है। पहले छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री ने राहुल गांधी की चरण वंदना की थी फिर मप्र के खाद्य मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के चरणों में गिर गये। कल देवास में एक महिला अधिकारी ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर पड़कर कांग्रेस की उसी परंपरा को आगे बढाया है।
विश्वास सारंग ने कहा कि भाई दूज हो या रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति में तो भाई हमेशा बहन के पैर छूता है। भाई दूज पर बहन से पैर पड़ाना शायद इटली की परम्परा है, जो सोनिया गांधी ने इटली से कांग्रेस में लेकर आयी हैं।
विश्वास सारंग ने कहा कि देवास के प्रकरण के बाद यह साफ हो गया है कि कमलनाथ सरकार में या तो अधिकारी पैसे दें या पैरों में गिरकर चरण बंदना करें तभी उन्हें अच्छी पोस्टिंग मिलेगी। इसी लालच में देवास की महिला अधिकारी ने मंत्री के पैर छुये होंगे।
श्री सारंग ने कहा कि एक प्रशासनिक महिला का सार्वजनिक रूप से मंत्री के पैर पड़ना सिविल सेवाएं आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन है। उन्होंने उक्त महिला अधिकारी के ऊपर अनुशासनहीनता की कार्यवाही करने की मांग की।

Share:


Related Articles


Leave a Comment