रानी कमलापति मामले पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा के बचाव में हितेश ने किया दिग्विजय पर प्रहार

भूमाफिया रानी के पक्ष और आदिवासी रानी के विरोध में क्यों दिग्गी राजा ? दागा सवाल
खबर नेशन / Khabar Nation

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर किए जाने को लेकर सियासी पारा बढ़ रहा है ।  गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल में होने जा रहे जनजातीय गौरव सम्मेलन को लेकर मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा पर लगातार निशाना साध रहे हैं । दिग्गी के निशाने की काट में भाजपा प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने दो ट्वीट कर दिग्विजय सिह से सवाल पूछा है  कि भू-माफिया रानी के पक्ष में और आदिवासी रानी के विरोध में वे क्यों है।

हितेश वाजपेई ने लिखा है कि भू माफिया "दिव्य रानी" पर "मुरव्वत" और "गौंडों की रानी" से "नफरत" ! बहुत नाइंसाफी है राजा साहब ।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आज बड़ी मजेदार बात हुई ! गयी रात दिलों पर राज करने वाली "गौंडों की रानी" से भोपाल की क्या मुलाकात हुई, कि "छुटभय्ये-राजाओं" की सुबह से तबियत 'खराब' हुई!

(दोस्त मोहम्मद खान और हबीब-गुंडे के दोस्त दिग्गी राजा को समर्पित)

उधर दिग्विजय सिंह लगातार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा पर हमलावर हैं कि आदिवासियों का शोषक वी डी शर्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच पर । गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह आरोप लगा रहे हैं कि पन्ना जिले में वी डी शर्मा के खास समर्थक अंकुर त्रिवेदी के परिवारजनों द्वारा आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है । मेरे द्वारा रिपोर्ट कराए जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं की जा रही है । इस मामले को लेकर लगभग एक दर्जन ट्वीट दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग किए गए हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment