इमरती देवी और प्रभुराम चौधरी जैसे मंत्रियों के साथ ही भाजपा नेताओं का भी आचरण हुआ मर्यादाहीन


जनता करारा जवाब देगी : दुर्गेश शर्मा

खबर नेशन/ Khabar Nation
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता, न जनता का सामना कर सकते हैं, न चुनाव के सामने जा सकते हैं, न ही वे अब मीडिया से रूबरू होने को तैयार हैं। कल इमरती देवी ने कहा कि कलेक्टर से चुनाव जीत लेंगे, आज पत्रकार के सवालों पर प्रभुराम चौधरी ने पुलिस का सहारा लिया, पत्रकारों के सवालों से कब तक बचेंगे?
देखें वीडियो https://youtu.be/b0E2T4ZbhKY
 
 आप के मंत्री हैं, जो फिलहाल विधायक नहीं हैं और कुछ दिनों बाद जब चुनाव हार जाएंगे तब फिर मंत्री भी नहीं रह पाएंगे क्योंकि अब सरकार भाजपा की नहीं कमलनाथ जी की बनने जा रही है।

आज जारी अपने वक्तव्य में उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए दुर्गेश शर्मा ने आगे कहा कि आज जब एक पत्रकार ने मंत्री प्रभुराम चौधरी से पूछ लिया कि "आप विधायकी छोड़कर दल बदल लो तो कुछ नहीं, बिना विधायक मंत्री बन जाओ तो और अच्छा लेकिन पत्रकार अगर सवाल पूछ लें तो आप सामना नहीं कर सकते और आपकी पुलिस सवाल करने से रोक दे? आप कमलनाथ को कोस रहे थे कि उन्होंने किया क्या हमने इतना ही तो पूछा कि क्या 50 करोड़ की सड़क की सौगात अभी भाजपा सरकार (जिसका बजट भी पारित नहीं हुआ) में मिली है और अगर हाँ तो कांग्रेस सरकार के समय आप इसका क्रेडिट क्यों ले रहे थे?" बस फिर क्या था, मंत्री जी के घिरते ही पुलिस ने अपने नम्बर बढ़ाने शुरू कर दिए और एसपी ने अगले कार्यक्रम में जाना है कहकर बातचीत रुकवाने की कोशिश की, आप तो शर्म करते और सामना भी करते मंत्रीजी लेकिन बोलते क्या आप तो बैठ गए गाड़ी में, जब कहा आप पुलिस के साये में सवाल करवाओगे तो आप तो उतरने लगे। खैर आप लोगों को चुनाव जिताना अफसरों की जिम्मेदारी जो है तो आ गए आपके बचाव में लेकिन कब तक बेचेंगें आप सवालों से, जनता भी बैठी है पूछने? और रायसेन पुलिस कप्तान आपकी जिम्मेदारी तो जनता की सुरक्षा करना है न या फिर सवालों से घिरे मंत्री को बचाना। वैसे तो सार्वजनिक रूप से मातहतों और मीडियाकर्मियों से बदतमीजी करने की आपकी यानि अधिकारियों की यह आदत आज हमारी तरफ से क्रिया की प्रतिक्रिया के रूप में सामने देखकर हर कोई दंग है क्योंकि प्रशासन और पुलिस की एक अच्छी छवि जनता के मन में होती है लेकिन अपने नम्बर बढ़ाये रखने के लिए अफसरों के यह जतन कतई अच्छे नहीं कहे जा सकते। देखें वीडियो
 https://youtu.be/verTDY2YSm4

अपने बयान के अंत में  दुर्गेश शर्मा ने कहा कि कहीं कलेक्टर द्वारा चुनाव जिताने की बात कहीं मीडिया के साथ दुर्व्यवहार और कहीं भाजपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री के सामने महिला पुलिस अधिकारी के साथ हाथापाई की कोशिश (जिसका वीडियो भी इस बयान के साथ संलग्न है), इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि भाजपा अपनी भावी पराजय को देख कर बौखला गई है और उसके सभी नेताओं ने अपना संयम और मर्यादा खो दी है, जनता एक एक घटना को सूक्ष्मता से देख रही है, वह भाजपा सरकार के मदमस्त मंत्रियों और नेताओं के ऐसे तुगलकी व्यवहार और गुंडागर्दी की सज़ा उसे अवश्य देगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment