ईद के मौके कुर्बानी को लेकर भिड़े कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमंग सिंगार और भाजपा के गोविंद मालू


खबर नेशन /Khabar Nation
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंगार और भारतीय जनता पार्टी के गोविंद मालू कुर्बानी को लेकर भिड़ गए । ईद पर हुए इस ट्वीट वार की शुरुआत उमंग सिंगार ने की है जिसमे वे उल्लेख कर रहे हैं कि"भारत के स्वतन्त्रता संग्राम से लेकर आज तक कांग्रेस में अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं नेहरू गांधी परिवार का कुर्बानी का इतिहास रहा है लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिये युवा नेतृत्व एवं देश की सबसे पुरानी पार्टी को कुर्बान करने पर  लगे हैं। ईद मुबारक 
अगर सिंगार के मजमून को समझा जाए तो वे कांग्रेस के भी कुछ नेताओं को निशाने पर लेने का प्रयास कर रहे हैं । जिसके बाद भाजपा नेता गोविन्द मालू ने पलटवार करते हुए उन्हें कांग्रेस की कुर्बानी की सलाह दे डाली ।मालू ने लिखा है

कुर्बानी, कुर्बानी, कुर्बानी अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी!!

गाँधीजी की इच्छा पूरी करने का समय आ गया है, कि अब @INCIndia का काम खत्म हो गया इसका विसर्जन कर देना चाहिए।
असली काँग्रेस का  विघटन 1969 में हो गया था, असली "संगठन काँग्रेस" (निजलिंगप्पा) का विलय जनता पार्टी में 1977 में हो गया था।
यह तो "सत्ता काँग्रेस" है, अब सत्ता नहीं तो 
काँग्रेस भी नहीं। आदिवासी जमीनी नेता @UmangSinghar  की कुर्बानी वाली मार एमपी से दिल्ली तक है।
ईद, रक्षाबंधन, काँग्रेस विसर्जन मुबारक़!!

Share:


Related Articles


Leave a Comment