देवास.... 2 वर्ष से आवास योजना की राशि ना मिलने से नाराज छात्रों ने रैली निकाली


कल्किराज डाबी / खबर नेशन/ Khabar Nation
देवास। पिछले 2 वर्षों से आवास योजना की राशि न मिलने से परेशान छात्रों ने कॉलेज से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आदिम जाति कल्याण विभाग में विरोध प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विजय मालवीय ने बताया कि वर्ष 2019 और 2020 के आवास योजना के आवेदन पर ताबड़तोड़ मंगाए गये। कोरोना महामारी का भय होने के बावजूद भी छात्रों को निश्चित तिथि पर आवेदन जमा करने के लिए दर-दर भटकना पड़ा। लेकिन सत्र खत्म होने तक भी शासन द्वारा इन छात्रों को आवास योजना की राशि का भुगतान नहीं किया गया। जबकि गांव से आए हुए छात्र किराए के मकानों में रह रहे हैं मकान मालिक उनसे आए दिन किराया मानते हैं जिसे दे पाने में भी सक्षम नहीं हैं। इस परिस्थिति के कारण कई छात्रों को तो अपना सामान समेटकर गांव वापस जाना पड़ा है। छात्र संदीप मालवीय ने बताया कि शासन ने कहा था कि छात्रों को मकान मालिक का पैसा नहीं देना पड़ेगा लेकिन योजना केवल चुनावी वादे के समान दिखाई पड़ रही है लाखों छात्रों के लिए इस योजना का लाभ देने का दावा करने वाली मध्य प्रदेश सरकार की हकीकत यह है कि पिछले 2 वर्ष से किसी भी छात्र को आवास योजना की राशि का भुगतान नहीं हुआ। जब भी आदिम जाति कल्याण विभाग आकर बात करते हैं तो बजट ना होने का ही रोना रोया जाता है। विरोध प्रदर्शन को डीएसओ जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, सुनील विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। जिसके पश्चात आदिम जाति कल्याण विभाग में तुरंत आवास योजना की राशि का भुगतान करने की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलन में संदीप मालवीय,मनीष सोलंकी, सुनील वर्मा, दीपक वर्मा, विजेंद्र गुर्जर, सुनील विश्वकर्मा, विनोद प्रजापति, सोना बामनिया, साधना पंवार, विजय मालवीय    अमित  मनडोर, दिपक चौहान आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment