भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

 

  भूरिया द्वारा प्रसारित पोस्टर जब्त कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की मांग

खबर नेशन / khabar nation

                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली एवं मुख्य निर्वचन पदाधिकारी भोपाल को अलग-अलग तीन शिकायतों में कहा है कि झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया द्वारा क्षेत्र में लगाया गया पोस्टर जब्त कर उनके विरूद्व त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने तथा झाबुआ जिला निर्वाचन अधिकारी, खरारी निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी होने के वावजूद अनदेखी करने के लिए दोनो अधिकारियों को निर्वाचन कार्य से पृथक करने एवं प्रदेश शासन के मंत्री पी.सी शर्मा के सचिव की शिकायत कर जाच की मांग की है।

भूरिया द्वारा प्रसारित पोस्टर जब्त कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की मांग

                भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली एवं मुख्य निर्वचन पदाधिकारी भोपाल को की गई शिकायत में कहा है कि झाबुआ उपचुनाव में जनता को लुभाने के लिये कांग्रेस का चुनाव चिन्ह और श्री कांतिलाल भूरिया का चित्र अंकित पोस्टर पूरे विधानसभा क्षेत्र के पंचायत भवन, तहसील भवन और अन्य शासकीय भवनों एवं सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा है। श्री कांतिलाल भूरिया अगर विजयी होते है तो केबिनेट मंत्री बनेंगे इसलिये कांग्रेस को वोट दे। पोस्टर में प्रकाशक और पे्रस लाईन भी अंकित नहीं है। जो आदर्श आचार संहिता का खुल्ला उल्लंघन है। प्रतिनिधिमंडल ने पोस्टर जब्त कर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ त्वरित वैधानिक कार्यवाही की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने झाबुआ निर्वाचन अधिकारी अभय सिंह खरारी एवं कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा इस मामले की अनदेखी किए जाने पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को अधिकारियों की शिकायत कर उन्हें निर्वाचन कार्य से पृथक करने की मांग की है।

कांग्रेस चुनाव प्रभावित करना चाहती है

                भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने एक अन्य शिकायत में कहा है कि प्रदेश शासन के मंत्री पी.सी.शर्मा के निजी सचिव कि गाड़ी में इंदौर अहमदाबाद फोरलेन से बरामद लाखों रूपये की राशि मिलने से यह प्रतीत होता है कि कांग्रेस चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के लिये रूपये और सामान गुप्त रूप से श्री पी.सी. शर्मा के माध्यम से प्रेषित किये थे और श्री पी.सी. शर्मा ने इस संबंध में अपने निजी सचिव का उपयोग किया। यात्रा निजी थी तो सरकारी वाहन का उपयोग क्यों किया गया? वाहन निजी था तो टोल टैक्स पर सारी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से इस घटना की जाॅच की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन आयोग समिति के संयोजक श्री शांतिलाल लोढ़ा एवं श्री रवि कोचर शामिल थे।

 
Share:


Related Articles


Leave a Comment