दूध का धुला शिवराज और....?

मध्यप्रदेश के विदिशा से उठ रही हैं चौकाने वाली आवाज

खबरनेशन / Khabarnation

मध्यप्रदेश के विदिशा जिला जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कर्मस्थली और गृह क्षेत्र रहा हैं से उठने वाली आवाज चौका रही हैं। जिस मध्यप्रदेश के लाखों बच्चे कई माह तक सरकार के उपक्रम मध्यप्रदेश स्टेट कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड का घटिया और मिलावटी दूध पीने को मजबूर हो गए थे, उसे टक्कर देने “दूध का धूला गाय का दूध” टक्कर आ गया हैं।

जी हाँ इन दिनों सोशल मीडिया, समाचार पत्रों के साथ पंपलेट्स के साथ आम नागरिकों में एक विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ हैं। विदिशा के डोलखेड़ी ग्राम में स्थित सुन्दर डेयरी द्वारा उत्पादित, संसाधित और पैक्ड (प्रोड्यूस्ड, पोसेस्ड और पैक्ड बाय) किया जा  रहा हैं। सुन्दर डेयरी का दावा हैं कि उनका “सुधामृत दूध” दूध का धुला गाय का दूध हैं। सुन्दर डेयरी की वेबसाईट पर दूध को एन्टीबायटिक फ्री, टाक्सिन फ्री, लो बैक्टेरियल काऊंट, सिस्टमेटिक मानिटरिंग ऑफ ईच काऊ, सुप्रीम, एनीमल कम्फर्ट, मिल्क अनटच बाय ह्यूमन हैंड और 100 प्रतिशत मिलावट रहित बताया जा रहा हैं।
 

सुन्दर डेयरी के दावे को लेकर जब दिए गए नम्बर 9111103006 पर कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया तो फन नहीं उठाया गया। जब पंपलेट्स  पर दिए गए कस्टमर केयर नम्बर 18002700166 पर संपर्क किया तो बताया गया कि उनके ऑफिस में अभी कोई वरिष्ठ अधिकारी उपलब्ध नहीं हैं। दूध की कीमत 65 रूपये प्रति लीटर होम डिलेवरी के साथ बताई गई। ऑफिस का पता भोपाल के पंडित रविशंकर शुक्ल नगर स्थित फ्लोरिका फ्लावक शॉप के ऊपर बताया गया।
 

अब आप सोच रहे होंगे कि शीर्षक में दूध का धुला शिवराज और...? विदिशा से इसका तात्पर्य क्या...? तो आपको बता दूँ कि फ्लोरिका फ्लावर शाप मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की हैं, जो उन्होंने कुछ ही माह पूर्व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  स्टार्टअप अभियान से प्रभावित होकर फ्लावर वय्वसाय में कदम रखा हैं। और सुधामृत दूध को उत्पादित करने वाली संस्था सुन्दर डेयरी मध्यप्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा स्थित फार्म हाऊस का पता बताती हैं।
 

यहां मेरा सिर्फ एक सवाल हैं कि क्या दूध का धुला गाय का दूध सुधामृत जैसा दूध सांची के ब्रांड नेम पर मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता को शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते मिल पाएगा..?

Share:


Related Articles


Leave a Comment