ईदुल अज़हा पर मुफ़्ती साहब ने दिया पैग़ाम

 
लोगों का दिल जीतने वाला काम करें
 
इंदौर। पैग़म्बर की तालीम पर अमल करें और क़ुरआन के अर्थों को समझकर पढ़ें, बेहतरीन किरदार से लोगों का दिल जीतें। हक़ व सच बात को कायम करने के लिए जान-माल भी खर्च करना पड़े तो पीछे मत हटो। सिर्फ मज़हब के लिए नहीं बल्कि वक़्त पड़े तो मुल्क के लिए भी सबकुछ क़ुर्बान करने का जज़्बा रखें। ये पैग़ाम रानीपुरा स्थित कच्ची मस्जिद में मुफ़्ती-ए-मालवा मौलाना वलीउल्लाह नदवी सिद्दीकी साहब ने दिया। मुस्लिम समाज द्वारा पूरे जज़्बे व अक़ीदत के साथ ईदुल अज़हा का त्यौहार मनाया। मुस्लिम इलाक़ों में चहल पहल देखी गयी। खासकर बच्चों के चेहरे ईद की खुशी से चमक रहे थे।ईदगाह व मस्जिदों में नमाज़ अदा की गई। शहर की रानीपुरा कच्ची मस्जिद में पिछले 54 सालों से मुफ़्ती-ए-मालवा हज़रत मौलाना वलीउल्लाह नदवी साहब ईद की नमाज़ पढ़ा रहे हैं। ईदुलअज़हा के मौके पर रानीपुरा स्थित कच्ची मस्जिद में मुफ़्ती-ए-मालवा मौलाना वलीउल्लाह नदवी साहब ने सुबह 7.15 बजे ईद की नमाज़ अदा करवाई।नमाज़ से पहले मौलाना नदवी साहब की तक़रीर हुई। जिसमें उन्होंने मुसलमानों के नाम सन्देश दिया। आप पिछले 54 सालों से इमामत कर रहे हैं। मौलाना नदवी देश के एकमात्र ऐसे इमाम हैं जो आधी सदी से एक ही मस्जिद में नमाज पढ़ा रहे है। आपका शुमार आलमे इस्लाम की मशहूर शख्सियतों में होता है। आप इस्लाम और कुरआन की ज़बरदस्त जानकारी रखते हैं। तक़रीर के ज़रिए समाज को रोशनी दिखाई। दौलतगंज एकता पंचायत में हिन्दू-मुस्लिम को करीब लाने में भी मौलाना साहब का अभूतपूर्व योगदान है।ईद की नमाज़ बाद देश की तरक़्क़ी,खुशहाली, अमन, चैन और भलाई के साथ बेहतर बारिश के लिए खास तौर पर दुआ मांगी।
Share:


Related Articles


Leave a Comment