नर्सिंग कालेजो की अनुमति और खरीदी को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री साधौ और पी. एस में तनातनी

खबर नेशन/Khabar Nation  

मध्यप्रदेश के नर्सिंग कालेजो की अनुमति और चिकित्सा शिक्षा विभाग में खरीदी को लेकर विभाग की मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ और सचिव शिवशेखर शुक्ला के बीच तनातनी चल रही हैं । 

गौरतलब हैं कि शिवराज सरकार के दौरान अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया के बनाए नियमों को विभाग की मंत्री साधौ संशोधन चाहती हैं । जुलानिया के बनाए नियमों से प्रदेश के लगभग चालीस प्रतिशत नर्सिंग महाविद्यालयो की अनुमति के मामले अटक गए हैं इनमें वे कॉलेज भी शामिल हैं जिन्हें नर्सिंग कौलिस ऑफ इंडिया अनुमति दे चुका था । लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के नए नियमों से इन पर भी गाज गिर गई । अब इन कालेजो के संचालन और हजारों छात्र दर दर भटकने पर मजबूर हो गए हैं । 

सूत्रों के अनुसार नियमों पर सचिव के अडियल रैवये की वजह इन नियमों को शिवराज सरकार में तत्कालीन सचिव शिवशेखर शुकला द्वारा ही बनाया जाना बता रहा हैं । 

सूत्रों के अनुसार हँलांकि शिवशेखर शुक्ला उस वक्त भी इन नियमों को बनाए जाने के पक्ष में नही थे । ए सी. एस जुलानिया की कार्यसंस्कृति के चलते शुक्ला मजबूर रहे और अब वे इन नियमों को बदलना नही चाहते हैं । 

इसी प्रकार दवाइयों एवं उपकरणों के कार्य किये जाने को लेकर भी विभाग की मंत्री साधौ और सचिव शुक्ला में तनी हुई हैं ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment