कमलनाथ भारतीय, PCC ठाकुर,एस सी,एस टी,ब्राम्हण,माईनारिटी, ओबीसी.....

 

जाति की राजनीति में फिर उलझे काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

खबर नेशन / Khabar Nation

जाति के सवाल पर अपने आपको भारतीय घोषित करने वाले मध्यप्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ प्रदेश कार्यकारिणी को जाति में बाँटने का काम कर गए।प्रदेश काँग्रेस के जिम्मेदारों की नासमझी या कमलनाथ का जाति प्रेम,इसे खुद काँग्रेस ने ही उजागर कर दिया।
हाल ही में एआईसीसी ने टीम कमलनाथ ( मध्यप्रदेश काँग्रेस की जम्बो कार्यकारिणी )घोषित की है। इस घोषित कार्यकारिणी की मीडिया को भेजी सूची काँग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारियों की सोच समझ पर सवाल खड़े कर रही हैं। जातिगत राजनीति को साधने की गरज से बनाई सूची को मीडिया में भेज दिया गया। जिस प्रकार से सूची बनाई गई है वह सरकारी दफ्तरों में आरक्षण के नियमों का पालन करने वाले रोस्टर से कम नहीं है । सूची में पदाधिकारियों के नाम के आगे जाति का उल्लेख किया गया है।आरक्षण नियमों की तर्ज पर एस टी,एस सी,ओ बी सी , जनरल, ठाकुर, माइनरटिस,राजपूत, कलार ,लोधी, क्रिश्चियन, कुनबी , रघुवंशी, ट्राइबल, कुर्मी , गुर्जर का उल्लेख किया गया है।
सूची पर बकायदा प्रदेशाध्यक्ष के नाते कमलनाथ के हस्ताक्षर भी हैं। गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्वर्गीय सुभाष यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के लिए काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को आमंत्रित किए जाने वाले पत्र को लिखकर भी कमलनाथ विवाद खड़ा कर चुके हैं । उक्त पत्र में स्वर्गीय यादव को पिछडी जाति का बड़ा नेता बताते हुए इस कार्यक्रम को चुनावी लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताया गया था।कमलनाथ के इस कदम की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी और इसे बड़ा मुद्दा भी बना डाला था।

Share:


Related Articles


Leave a Comment