बुधनी में शिवराज का पक्षपात

गृहग्राम जैत की हकीकत
 

खबरनेशन / Khabarnation
 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी से सी.एम. के पक्षपातीपूर्ण रवैये को लेकर आवाज उठने लगी हैं। हम आपकों आज उनके गृह ग्राम जैत की हकीकत बताने जा रहे हैं।
 

सी.एम. के विधानसभा क्षेत्र में बिजली को लेकर पक्षपात का रवैया अपनाया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं शिवराज के गृह ग्राम जैत 24 घंटे बिजली से रोशन हैं लेकिन उपभोक्ता बिल नहीं भर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सिर्फ जैत का बिल 94 लाख रूपए बकाया हैं।
 

यहां से कुछ ही दूर स्थित डोबी ग्राम का भी यही हाल हैं और यहां का बकाया 97 लाख हैं। समीपस्थ ग्राम बनेटा का बिल 23 लाख रूपए बकाया हैं लेकिन पिछले डेढ़ माह से गॉव में बिजली नहीं हैं। वजह मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल की नजर में गॉव के बिजली उपभोक्ता बिल नहीं भर रहे हैं। जिसके चलते गॉव का ट्रांसफार्मर विद्युत कंपनी वाले उठा ले गए हैं।
क्षेत्र के एक पूर्व सरपंच ने सवाल उठाया कि यह पक्षपात नहीं हैं तो क्या हैं...? 23 लाख के बकाया पर अंधेरा और 94 लाख के बकाया पर रोशनी।

 

जब  इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राजनैतिक प्रतिनिधी रमाकांत भार्गव से बनैठा ग्राम के बारे में चर्चा की तो उन्होंने प्रतिप्रश्न करते हुए कहा कि जब आपको पता हैं कि बिजली नहीं हैं तो इसका कारण भी पता होगा। उन्होंने  कहा कि 27 लाख रूपए बकाया हैं। गॉव वाले पैसा इकट्ठा कर रहे हैं जब भर देंगे तो बिजली चालू हो जाएगी। जब श्री भार्गव को यह बताया कि डोबी ग्राम का 97 लाख और जैत का 94 लाख बकाया हैं तो फिर यहां बिजली कैसे... इस पर व कहने लगे कि इसकी मुझे जानकारी नहीं हैं। होसकता हैं शायद बनैठा का ट्रांसफार्मर जल गया था इस कारण से भी वहां बिजली न हो। ट्रांसफार्मर आ जाएगा और बिजली आ जाएगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment