तारीफ ए कमलनाथ का शिकार हुआ कार्यपालन यंत्री


खबर नेशन


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के संसदीय क्षे़त्र छिंदवाडा में अमेरिका जैसेी सडकें बनवाने वाले कार्यपालन यंत्री  हदेश आर्य की तीन इंक्रीमेंट रोक दी हैं।

इस बारे में प्रदेश सरकार ने फैसला कमलनाथ के नौ जुलाई के उस बयान के बाद लिया है जिस में उन्होंने कहा था कि छिंदवाडा की सडकें अमेरिका की सडकों जैसी है।

 

यह अलग बात है कि प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान ने कहा है कि यह फैसला  टारगेट पूरा नहीं करने और परफारमैंस कमजोर  होने के कारण लिया गया है।

 

प्रमुख सचिव ने पहले चार वेतनवद्वि रोकने के निर्देश दिये थे पर जब उन को बताया गया कि तकीनकी कारणों से चार वेतनवद्वि नहीं रोकी जा सकती तो आदेश को बदल दिया गया।

 

कार्यपालन यंत्री पर हुई कार्रवाई पर कांग्रेस ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास का कार्य करने पर सजा मिलती है।

 

उस ने कहा कि सरकार जब इस तरह की कार्रवाई करेगी तो विकास की जगह जुमले ही मिलेंगे। 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment