कांग्रेस के टैलेंट हंट में व्यापम

प्रदेश प्रभारी बाबरिया से प्रतिभागियों ने की शिकायत
 

खबरनेशन / Khabarnation
 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रहे टैलेंट हंट में चयन को लेकर प्रतिभागियों ने व्यापम जैसी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया हैं। बंद कमरे में कांग्रेस के मीडिया सेल के चेयर पर्सन एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी जहां प्रतिभागियों के इंटरव्यू ले रहे थे वही सुबह से इंटरव्यू की आस में बैठे प्रतिभागियों ने बाहर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को यह कहते शिकायत की कि टैलेंट हंट में व्यापम कांड जैसी गड़बड़िया की जा रही हैं। 
 

गौरतलब हैं कि कांग्रेस अपने प्रवक्ताओं, सह प्रवक्ताओं, पैनलिस्ट, मीडिया रिसर्चर, ग्रॉफिक डिजाइनर, लेखक और अन्य श्रेणी के ऐसे लोगों को जो सोशल मीडिया पर अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं को लेकर टैलेंट सर्च कर रही हैं। पहले दौर में प्रदेश भर के लगभग 700 प्रतिभागियों को बुलाया गया था। चयन सूची के आधार पर आज दूसरे दौरे के इंटरव्यू लिये जा रहे हैं।

कई प्रतिभागियों ने आरोप लगाया कि पहली बार की जारी सूची में से कई लोगों के नाम उड़ा दिये गये हैं, नाम उड़ाने का कारण प्रदेश कांग्रेस के कुछ चुनिन्दा नेताओं की जी-हुजुरी ना करना और उनकी गुडलिस्ट में शामिल ना होना हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment