आखिर शिवराज क्यूँ डरते हैं अर्जुन से ?

 

ताकतवर आय ए एस विवेक अग्रवाल और अजातशत्रु शत्रु ने क्या दिया प्रस्ताव अर्जुन को

खबर नेशन / khabar Nation
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र का युवक अर्जुन आर्य अनशन पर जेल में बंद है। आखिर क्या वजह है कि जिस व्यक्ति का सरकार को इलाज कराना चाहिए उसे जेल में बंद रखा जाए। मामूली धारा 144 के उल्लंघन में बंद अर्जुन आर्य के मामले में पूरे मध्यप्रदेश में शासन प्रशासन धारा 144 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश का भी उल्लंघन कर रही है
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. की विधानसभा क्षेत्र बुधनी में विगत एक डेढ़ वर्ष से खेतिहर मजदूर और किसानों , आदिवासी के पट्टे की माँग को लेकर संघर्षरत अर्जुन आर्य विगत एक सप्ताह से अनशनरत है । विगत डेढ़ साल में अर्जुन ने पदयात्रा के माध्यम से इस वर्ग में जबरदस्त पैठ बनाई है । सरकार और शिवराज अर्जुन की इस पैठ से घबरा गए। तीन दिन पूर्व अर्जुन सहित नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और नसुरुल्लागंज जेल भेज दिया। जिला प्रशासन ने नौ लोगों को रिहा करते हुए अर्जुन आर्य को भोपाल की सेन्ट्रल जेल भेज दिया। अर्जुन के साथियों का कहना है कि अर्जुन अभी भी अनशनरत हैं और जेल प्रशासन जेल में ही उसका इलाज करा रहा है ।
सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल और अजातशत्रु श्रीवास्तव ने अर्जुन से भोपाल के एक गेस्ट हाउस में मुलाक़ात की थी और समझौते की पेशकश की। समझौते में अर्जुन को अपना आंदोलन किसी अन्य क्षेत्र में जारी रखने का आश्वासन देते हुए भरपूर आर्थिक मदद का लालच भी दिया गया था , जिसे उसने ठुकरा दिया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment