पश्चिम बंगाल में चुनाव शिवराज को याद आए बंगाली

 

वोटों के लालच में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

खबर नेशन / Khabar Nation

देश के सबसे प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव बन गये पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में देश भर में भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के निवासियों को लुभाना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी कवायद के चलते देवास में एक बंगाली परिवार में भोजन करने पहुंच गए । गौरतलब है कि शिवराज के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पश्चिम बंगाल में महती जिम्मेदारी सौंपी गई है । ऐसे में शिवराज भी कोई ऐसा मौका खोना नहीं चाहते कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व में उनके नम्बर कम हों । सो वे भी इस बार देवास जिले में निखिल सरकार के घर भोजन करने पहुंच गए।


देवास जिले में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निखिल सरकार के घर किया भोजन

मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुआ निखिल सरकार का परिवार 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास प्रवास के दौरान नगर निगम देवास अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभान्वित हितग्राही श्री निखिल सरकार निवासी वार्ड 42 बंगाली कॉलोनी मल्‍हार रोड के घर पहुंचकर दोपहर का भोजन किया। परिवार ने मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का स्‍वागत शंख-थाल बजाकर किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर निखिल सरकार का परिवार बहुत खुश हुआ। श्री निखिल सरकार, उनकी पत्‍नी श्रीमती दीपा सरकार और उनके बच्‍चें नितीन सरकार तथा शालिनी सरकार ने मुख्यमंत्री को बड़े ही आदर और प्रेम के साथ बंगाली खाना परोसा। बंगाली खाने में निखिल सरकार के परिवार ने बडे प्रेम के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान को बंगाली खीर, रस गुल्‍ला, बैंगन के भजिये, पीठा, आलू पनीर की सब्‍जी, मिक्‍स सब्‍जी, रोटी, चावल, पुरी और मुंग की दाल परोसी। निखिल सरकार देवास में 1978 से रह रहे है। वह इलेक्ट्रिक का कार्य करते है। निखिल सरकार को दो वर्ष पहले प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिला। प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ लेकर इन्‍होंने 500 वर्ग फिट में मकान बनाया है। बंगाली कालोनी में 100 बंगाली परिवार निवास करते है, यहां पर लगभग 50 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। कॉलोनी के निवासियों ने नेताजी श्री सुभाष चन्‍द्र बोस की रांगोली भी बनाई थी। बंगाली परिवार की महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ फोटो भी ली।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी, विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, विधायक हाटपिपल्‍या श्री मनोज चौधरी, विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा, विधायक बागली श्री पहाड़ सिंह कन्‍नौजे, श्री विक्रम सिंह पवार, श्री राजीव खण्‍डेलवाल, पूर्व विधायक श्री राजेन्‍द्र वर्मा, पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा ने जमीन पर  बैठकर दोपहर का भोजन किया। 
इस दौरान कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह, अपर कलेक्‍टर श्री प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment