विनम्र बागी का विद्रोही संन्यासी

 

चंबल में सिर्फ बीहड़ के बागी ही पैदा नहीं होते

खबर नेशन / Khabar Nation

हिंदी साहित्य के क्षेत्र में इन दिनों एक किताब विद्रोही संन्यासी तेजी से बेस्ट सेलर की पायदान पार करती जा रही है । पुस्तक के लेखक मध्यप्रदेश के आय ए एस अफसर राजीव शर्मा हैं । लहज़े से बेहद विनम्र इस अधिकारी की खासियत प्रशासनिक हलकों में बागी अफसर के तौर पर आंकी जाती है । आखिर हो भी क्यों ना ? जिस चंबल का नाम सुनकर आंखों के आगे बीहड़ और बागी नज़र आने लगते हों ऐसे में राजीव शर्मा का विनम्र बागीपन हर किसी को मोह लेता है ।
अब बात चर्चित पुस्तक विद्रोही संन्यासी की जो आदि शंकराचार्य के ऊपर नॉवेल की शैली में लिखी गई है । आठ साल की मेहनत के बाद विद्रोही संन्यासी पुस्तक की शक्ल ले पाया है । हर रोज इंटरनेट पर आदि शंकराचार्य को तलाशते तलाशते राजीव शर्मा पूरे भारत का दौरा कर चुके हैं । अनगिनत किताबों और धर्मग्रंथों को बांच चुके हैं । आदि शंकराचार्य पर बनी संस्कृत फिल्म को बीस बार से अधिक देख चुके हैं । 
फेसबुक पर भी राजीव शर्मा अच्छे खासे सक्रिय रहते हैं । उन्होंने इस पुस्तक को लेकर लिखा है कि यही समय है उन सब को शुक्रिया कहने का जिन्हे पढ़कर मैंने आदिशंकर को और उनके समय को समझने का प्रयास किया । श्री  माधव विद्या अरण्य जी कृत श्री शंकर दिग्विजय, प्रकाशक द्वारिका पीठ, The age of shankara by TS Narayan shastri, BA, by BG Paul &company Madras, The mind of Adi shankarachary by sri y Keshav Menon, jaico, The Original Shankaracharya writer unknown, The Malabar manual 1&2, The Land of charity by Samual Muttir, Bhaj Govindam by Swami Sukh bodhanand, श्री मद आदि शंकराचार्य की दीक्षा स्थली डॉ के सी दुबे, द्वारिकाधीश संस्कृत अकादमी, द्वारिका, श्री शारदापीठम श्रृंगेरी द्वारा प्रकाशित श्रृंगेरी का शारदापीठ सहित उनके अनेक प्रकाशन, श्री रामकृष्ण मिशन द्वारा प्रकाशित आदिशंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद जी की राज योग, Indian philosophy, मन्त्र पुष्पम, श्री shankar digvijay, sri कालड़ी आश्रम द्वारा प्रकाशित श्री शङ्कर दिग्विजयं, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की Indian philosophy 1&2.Discovery of India by pt Jawaharlal Nehru. A book on the History of Nambudari brahmins, History of south india by K A Nilkanth shastri, A forgotten empire by Robert Sewell, विभिन्न मठों द्वारा प्रकाशित लघु पुस्तिकायें और ब्रोशर्स,दि लाइफ ऑफ़  ह्वेन सांग by Monk Hui li, जँह जँह चरन परे गौतम के by न्यात सेन हिन, नालंदा पर दो पुस्तकें, History of Travancore, भारतीय एकता के देवदूत श्री आदि शंकराचार्य श्री दशरथ ओझा,श्री आदिशंकर का जीवन और शिक्षा श्री दशरथ ओझा, श्री शंकर दिग्विजय श्री बलराम उपाध्याय. स्वामी अपूर्वानंद जी की आचार्य शंकर, श्री आदिशंकराचार्य संस्कृत फ़िल्म 20 बार देखी, श्री आदि शंकराचार्य विरचित सौंदर्य लहरी, विवेक चूड़ामणि, कनकधारा स्त्रोत, मठाम्नाय सहित सम्पूर्ण वाङ्ग्मय जिसमें अस्सी से ज्यादा पुस्तकें हैं. आचार्य श्रीराम शर्मा जी द्वारा सम्पादित उपनिषदों के साथ रामकृष्ण मिशन द्वारा प्रकाशित उपनिषद। उन ज्ञात अज्ञात लेखकों से क्षमा प्रार्थना सहित जिनके नाम समय के प्रबल प्रवाह में विस्मृत हो गए हैं। Net पर पढ़ी और निकाली सामग्री इसके अतिरिक्त है।
इस किताब की जो सबसे अच्छी पहचान निकल कर आ रही है वह इसका सभी धर्मों और वर्गो के द्वारा इसे पढ़ना और इस पर अपनी बेहतर प्रतिक्रिया देना ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment