पूर्व मंत्री संजय पाठक की बर्बरता का शिकार परिवार बोला क्या न्याय के लिए आग लगाकर आत्महत्या कर लूं

74 वर्षीय बुजुर्ग को संजय पाठक और उनके गुंडो सहित पुलिस ने बेरहमी से मारा

मामला पीड़ित की जमीन पर कब्जे का

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक संजय पाठक की बर्बरता का शिकार कटनी का चौबे परिवार हो गया। 74 वर्षीय राजीव चतुर्वेदी को संजय पाठक एवं उनके गुंडों सहित स्थानीय पुलिस ने थाने ले जाकर बेरहमी से मारपीट की। परिवार के सदस्यों को थाने से सौ मीटर दूर बेरिकेट्स लगाकर रोक दिया गया। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बोला कि पुलिस उनकी सुन नहीं रही है। क्या न्याय पाने के लिए आग लगाकर आत्महत्या कर लें। संजय पाठक विजयराघवगढ़ से विधायक हैं। किसी न किसी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

मामला जमीन विवाद से जुड़ा होना बताया जा रहा है। आरोप है कि रविवार की सुबह संजय पाठक और उसके साथी मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित एक जमीन की बाउंड्री वाल का निर्माण कराने पहुंचे थे। वहां पैतृक रूप से रहने वाले चौबे परिवार की जमीन पर सामग्री गिराने को लेकर विवाद शुरू हुआ। चौबे परिवार का आरोप है कि संजय पाठक ने अपने रसूख और पहुंच के दम पर 72 वर्षीय बुजुर्ग राजीव चौबे के साथ मारपीट की गई।

आरोप है कि पाठक के कहने पर पुलिस राजीव चौबे को घसीटते हुए रंगनाथ थाने ले कर गई और थाने में भी उनके साथ मारपीट की गई। राजीव चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस अपने वाहन से उन्हें जिला चिकित्सालय ले कर आई, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार जारी है। हालांकि अभी तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

वहीं, इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस और विधायक की मिलीभगत है। पुलिस पूरे मामले में पल्ला झाड़ते दिख रही है।

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment