इंदौर नगर पालिक निगम के एक अधिकारी की हैं सांवेर रोड पर नर्सरी

खबरनेशन / Khabarnation

इंदौर शहर को खूबसूरत बनाने में चोरी के पेड़ पौधों का उपयोग किया जा रहा हैं। चोरों का होसला तो देखिए पेड़ के साथ-साथ बगीचे में लगने वाला फर्नीचर भी चुरा कर ले गये और अपनी नर्सरी पर लगा डाला। सूत्रों के अनुसार सांवेर रोड स्थित यह नर्सरी नगर निगम के एक अधिकारी की बताई जा रही हैं। 

गौरतलब हैं कि इंदौर शहर में आये दिन किसी ना किसी बहाने सड़क के किनारे और चौराहों के साथ-साथ रोड डिवाइडर पर सुन्दर पेड़-पौधे लगाये जाते हैं। इंदौर शहर को सुंदर बनाने में गल्पेनिया, फाइकस (बड़ा वाला), वाटल पॉम, चाइना पॉम, जूनिकल, गोल्डन परस, हैदराबादी गुलाब, करोटन, पिस्टल पॉम  जैसे पौधे लगाये जा रहे हैं। 

     

सूत्रों के अनुसार इंदौर शहर में एक नर्सरी मालिक के इशारे पर इन पौधों को बनाये जाने के बाद चोरी से कटिंग कर के नये पौधे बनाने का काम चल रहा हैं। इन पौधों को वापस तैयार करके फिर से शहर में लगा दिया जाता हैं। खबरनेशन की टीम जब उक्त नर्सरी पर पहुंची तो लगभग 30 बीघा क्षेत्र में नर्सरी में पौधे तैयार करने का काम किया जा रहा था। खबरनेशन की टीम ने नगर निगम द्वारा क्रय की गई सामग्री भी मौके पर पायी।

जब इस मामले में इंदौर नगर निगम के उपायुक्त श्री कैलाश जोशी से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष लगभग 100 करोड़ के आसपास उद्यान विभाग का बजट रहता हैं जिसमें से लगभग 5 करोड़ रूपये के आसपास के पेड़ पौधे खरीदे जाते हैं और इसके अलावा इंदौर नगर निगम की 3 नर्सरियों में प्लांट तैयार किये जाते हैं। ये नर्सरी नेहरू पार्क, चिड़ियाघर और कबीटखेड़ी हैं। बाकी प्लांट खरीदने का काम 5-7 लोगों से कराते हैं जिन्हें टेंडर प्रक्रिया द्वारा चुना जाता हैं।

जब उनसे नगर निगम के प्लांट कटिंग करने और निजी नर्सरी में ले जाये जाने के साथ-साथ निगम की सामग्री भी सांवेर रोड स्थित नर्सरी पर पायी जाने की बात की तो उन्होंने कहा कि निजी नर्सरी पर पेड़ प्लांट तैयार भी किये जाते हैं और निगम जैसा फर्नीचर कोई भी खरीद सकता हैं। इसके बारे में मैं क्या बता सकता हूँ।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment