शिवराज का सुलेमानी लव जिहाद 

धर्म संकट में मुख्यमंत्री नवंबर में देनी होगी कड़ी अग्नि परीक्षा 

कौन होगा और क्यों होगा मध्य प्रदेश का अगला मुख्य सचिव 

गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन / Khabar Nation

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धर्म संकट में घिरते हुए नजर आ रहे हैं । मसला मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव के चयन का है। जो आगामी नवंबर में तय किया जाना है। 

 गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस नवंबर माह में रिटायर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के आधार पर शिवराज के पास विकल्प के तौर पर मौजूदा सीएस इकबाल सिंह बैंस का एक साल का एक्सटेंशन,  केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अनुराग जैन और मध्य प्रदेश में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत मोहम्मद सुलेमान का नाम प्रमुख है।

 

इकबाल सिंह बैंस 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। बैंस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशासनिक दक्षता का एक प्रमुख आधार रहे हैं। शिवराज के मुख्यमंत्री बनने के बाद से लेकर सत्रह साल तक बैंस की प्रशासनिक निर्णयों में प्रमुख भूमिका रही है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव दोनों ही चाहते हैं कि बैंस को एक साल का मौका और मिल जाए। वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में यह कितना संभव है ये आने वाला समय ही तय कर पाएगा। मुख्य सचिव के कड़क मिजाज को लेकर भी प्रशासनिक गलियारों में काफी नाराजगी महसूस की जा रही है। 

दूसरी प्राथमिकता के तौर पर 1989 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान है । सुलेमान से वरिष्ठ सात अधिकारी हैं । जिनमें से 1986 बैच के अनिल कुमार जैन इसी साल अक्टूबर माह में,  1987 बैच के संजय कुमार सिंह दिसंबर माह में और 1988 बैच के शैलेंद्र सिंह दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हो जाएंगे । इन अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के चलते इन नामों पर विचार नहीं किया जाएगा । अनिल कुमार जैन और संजय सिंह केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं । शैलेंद्र सिंह वर्तमान में कृषि उत्पादन आयुक्त के तौर पर मध्यप्रदेश में सेवाएं दे रहे हैं । 1987 बैच के ही अजय तिर्की के पास 1 साल और 1988 बैच के संजय बंदोपाध्याय के पास सेवानिवृत्त होने में दो साल का समय है।  दोनों ही अधिकारी वर्तमान में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। 

1988 बैच की वीरा राणा इन दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष पद पर पदस्थ हैं।  अगर निजी पसंद को दरकिनार किया जाता है तब वीरा राणा भी एक मजबूत दावेदार हो सकती हैं । लंबे समय बाद मध्य प्रदेश को कोई महिला मुख्य सचिव मिल सकती है ।

1989 बैच के सुलेमान को कड़ी टक्कर उन्हीं के बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन से मिल सकती है।  जैन वर्तमान में केंद्र सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग में बतौर सचिव पदस्थ हैं । अच्छे अधिकारियों में शुमार अनुराग जैन का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में पूर्व में पदस्थ रहना भी रहा है । जैन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ भी सीएम सचिवालय में काम कर चुके हैं । शिवराज और अनुराग दोनों ही एक दूसरे की कार्यशैली से पूर्ण रूप से परिचित हैं ।

1989 बैच के मोहम्मद सुलेमान विगत लंबे समय से मुख्यमंत्री के संकटमोचक और व्यवस्थापक के तौर पर अपनी भूमिका निभाते आ रहे हैं। शिवराज से पारिवारिक तौर पर भी सुलेमान की नजदीकियां बेहतर बताई जा रही है।  सुलेमान के साथ अगर किस्मत ने साथ दिया तो वे मुख्य सचिव बन सकते हैं। सुलेमान की रुकावट भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद को लेकर छेड़ा गया बिगुल है।  हार्डकोर हिंदुत्व की राह पर शिवराज की सरकार ने भी कदम बढ़ा रहे हैं । ऐसे में सुलेमान को लव जिहाद नुकसान ना पहुंचा दे । हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को देखें तो  भाजपा ने संगठन में आला मुस्लिम नेताओं को किनारे करने की कवायद चला रखी है । जो आने वाले समय में शिवराज के धर्म संकट का कारण बन सकती है ।

 

सुलेमान के बाद एक नाम और प्रशासनिक गलियारों में चल रहा है । 1990 बैच के राजेश राजौरा जो वर्तमान में मध्यप्रदेश के एसीएस गृह हैं। राजौरा की मुश्किल वरिष्ठता सूची क्रम में उनका नाम नीचे होना है । हालांकि सुलेमान और राजौरा के बीच 1989 बैच के आशीष उपाध्याय और राजीव रंजन हैं। दोनों ही अधिकारी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ है।  1989 बैच के दो अन्य वरिष्ठ अधिकारी विनोद कुमार सामान्य प्रशासन एवं जे एन कंसोटिया पशुपालन विभाग में अपर मुख्य सचिव के तौर पर कार्यरत हैं । 

राजनीतिक और प्रशासनिक दक्षता में मुख्यमंत्री की पसंद का होना मुख्य सचिव पद के लिए अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है । ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि शिवराज क्या निर्णय लेते हैं।

 

 

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment