धन्य भाजपा धन्य शिवराज


भारतीय जनता पार्टी में थर्मल स्केनर बता रहा है इंसान के सामान्य तापमान से कम
कहीं प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ तो नहीं
खबर नेशन / Khabar Nation

"फिर भाजपा फिर शिवराज" मध्यप्रदेश की राजनीति का वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव का सबसे चर्चित नारा । मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई । आज यह नारा एक बार फिर याद आ गया और भाजपा संगठन एवं सरकार के हालात देखकर यह कहने पर मजबूर होना पड़ा "धन्य भाजपा धन्य शिवराज" ।
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद डॉ विष्णु दत्त शर्मा के वी आय पी कक्ष के बाहर एक थर्मल स्केनर रखा गया है । जो हर आने जाने वाले के शारीरिक तापमान को चेक कर रहा है । मजेदार बात यह है कि वहां पर एक रजिस्टर भी रखा गया है जिसमें प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात करने वालों के नाम भी लिखे जाना है। लापरवाही का आलम है कि उक्त थर्मामीटर जो तापमान बता रहा है वह इंसान के सामान्य तापमान से चार से पांच डिग्री कम बता रहा है । इस बारे में भाजपा कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण का कहना है कि इस बारे में कोई डॉक्टर ही बता सकते हैं । कक्ष के बाहर बैठे कर्मचारी को चिकित्सकीय ज्ञान भी नहीं है ।
गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आम कार्यकर्ता से लेकर मुख्यमंत्री तक आते है । ऐसी परिस्थिति में अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति कार्यालय में संक्रमण फैलाकर चला गया तो भयावह गलती होगी । 
सवाल है कि जिस कंपनी का थर्मल स्केनर उपयोग में लाया जा रहा है अगर वह वृहद स्तर पर उपयोग हो रहा है तो प्रदेश की सात करोड़ जनता का ही स्वास्थ भगवान भरोसे है । 
चिकित्सकीय क्षेत्र में काम करने वाले एक तकनीकी विशेषज्ञ का कहना है कि कई सार्वजनिक स्थानों पर उपयोग में लाए जा रहे थर्मल स्केनरों में इन्फ्रारेड ही नहीं लगाया गया है । जो वास्तविक तापमान बताता है । उन्होंने दावा किया है कि ऐसे थर्मल स्केनर सरकारी तंत्र ने भी खरीदें हैं ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment