सलमान खान के सहारे कमलनाथ

 

मध्य प्रदेश के ब्रांड बनेंगे मुंबई के फिल्मी अभिनेता 

 Khabar Nation /खबर नेशन 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अधिकारिक पत्रकार वार्ता में घोषणा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के निवासी हैं फिल्म अभिनेता सलमान खान और मैंने उनसे प्रदेश के लिए कुछ योगदान देने का आग्रह किया था । जिसके बाद सलमान खान ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ कार्य करना और लगभग 15 दिन का समय मध्य प्रदेश को देना तय किया है । अप्रैल माह में सलमान खान मध्यप्रदेश में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के विज्ञापनों को लेकर काम करते हुए नजर आएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली पत्रकार वार्ता में कमलनाथ ने कहा कि मैं आप सबसे पहले मिलना चाहता था । लेकिन मैंने यह तय किया कि जब तक आम जनता को बताने के लिए मेरे पास कोई उपलब्धि नहीं होगी मैं तब तक वैसे चर्चा नहीं करूंगा । 76 दिनों का लेखा-जोखा देते हुए कमलनाथ ने कहा कि हम बिगड़े हालात के बावजूद पच्चीस लाख किसानों का कर्जा माफ कर दिया है। जिसके प्रमाण पत्र कल शाम तक वितरित हो जाएंगे । शिवराज सरकार ने और मोदी ने हमें खाली खजाने के साथ प्रदेश सौंपा था । अर्थव्यवस्था की मजबूती की और कदम बढ़ाते हुए हम अपने वचन पत्र के सभी बिंदुओं को लागू करेंगे । उन्होंने कहा कि हमने 76 दिनों में 83 वचन पूरे किए हैं । कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन हमारा लक्ष्य है । इसलिए प्रशासनिक सुधार के लिए कौंसिल ऑफ गुड गवर्नेंस का गठन किया जा रहा है ।लोकसभा चुनाव के बाद उद्योग परिदृश्य को बदलने सेक्टर पेसिफिक निवेश नीति बनाई जाएगी । इंदौर में शीघ्र ही कन्फेक्शनरी पार्क बनने जा रहा है ।आदिवासी वित्त विकास निगम ₹100000 दिए गए थे उन्हें माफ किया जा रहा है । जिससे 83% लोगों को फायदा होगा। कमलनाथ ने यह भी कहा कि हम अपने 83 दिन का हिसाब दे रहे हैं ।अब भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश के शासन के 15 सालों का हिसाब और मोदी को 5 सालों का हिसाब देना चाहिए । तबादलों को लेकर लग रहे आरोपों पर कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों में अधिकारी और कर्मचारी भाजपा का बिल्ला लगाकर काम कर रहे थे । ऐसे लोगों को हटाना जरूरी था और हम ऐसे और लोगों को भी हटाएंगे ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment