व्यापम घोटाले की जड़ शिवराज : कपिल सिब्बल

 

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले की जड़ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं । यह आरोप देश के ख्यातनाम वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भोपाल में पत्रकार वार्ता में लगाया । 
कपिल सिब्बल आज भोपाल जिला न्यायालय में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा दायर प्रायवेट कंपलेंट में वकील की हैसियत से आए थे। इस दौरान प्रसिद्ध अधिवक्ता विवेक तनखा भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि दिग्विजय सिंह की और से दायर याचिका में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सायबर एक्सपर्ट प्रशांत पांडे के माध्यम से डाऊनलोड कराई गई हार्ड डिस्क के डाटा को आधार बनाया गया है।जिसे हैदराबाद की ट्रूथ लैब द्वारा सही बताया गया था। इस मामले म़ें इंदौर पुलिस और एस टी एफ द्वारा डाटा के साथ छेड़छाड़ कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को क्लीन चिट देने का अपराध किया गया था। श्री सिब्बल ने आरोप लगाया कि पहली बार जब्त हुए डाटा में व्यापम के माध्यम से प्रवेश कराने वाले सिफारिश कर्ता के तौर पर 48 बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नाम और मिनिस्टर वन , मिनिस्टर टू और मिनिस्टर थ्री के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम भी शामिल है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment