नारदाकांड में अब मुकुल राय का नाम नहीं

नारदाकांड में ११ विधायक, सांसद को सीबीआई का समन 

 

खबर नेशन / Khabar Nation

कोलकाताः नारदाकांड में अब ११ अभियुक्त विधायक, सांसदों को सीबीआई ने समन भेजा है. आश्‍चर्य की बात यह है कि इस सूची में भाजपा नेता मुकुल राय का नाम नहीं है. उनका नाम छोड़ कर ही प्रत्येकों को नोटिस भेजा गया है.आगामी सप्ताह के भीतर ही प्रत्येक से सीबीआई  पृथक रुप से पूछताछ करेगी. सीबीआई की भेजी सूची में काकुली घोष दस्तिदार, सुब्रत मुखर्जी आदि के नाम हैं. उनका बयान सीबीआई रिकार्ड करेगी. आवश्यकता पड़ने पर मैथ्यू सैम्यूअल को सामने बैठा कर पूछताछ की जा सकती है. ऐसी जानकारी मिली है. पर इस सूची में मुकुल राय का नाम नहीं है इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं.  उल्लेखनीय है कि नारदाकांड में छीपे कैमरों से संशय दूर करने के लिए २७ अगस्त को आमने सामने बैठा कर मैथ्यू सैम्यूअल, केडी सिंह व दिल्ली के व्यापारी से पूछताछ की गयी. पूछताछ में कई सनसनीखेज तथ्य जांच अधिकारियों को हाथ लगे थे. मैथ्यू ने दावा किया था कि अभिषेक के उपर स्टिंग ऑपरेशन करने की बात के डी सिंह ने कही थी. इसिलए उनके पास से उन्हें पैसे भी मिले थे. इस संबंधी उन्हें भेजे हुए केडी सिंह एक मैसेज भी जांच अधिकारियों को मैथ्यू ने दिखाया. पहले केडी सिंह ने तो अस्वीकार किया, पर मैसेज दिखाने के बाद वे चुप हो गये. पर जांचअधिकारियों से उन्होंने कहा कि इस संबंधी कोई मैसेज उन्होंने मैथ्यू को भेजा था वे इसे याद नहीं कर पा रहे हैं. केवल अभिषेक ही नहीं यह स्टिंग ऑपरेशन जिस पर हुआ वो सभी  केडी सिंह के इशारे पर ही हुआ है. ऐसा मैथ्यू ने दावा किया. 
उल्लेखनीय है कि नारदाकांड में इस बार भाजपा नेता शोभन चट्टोपाध्याय को सीबीआई ने चिट्ठी दी है. आगामी ३१ अगस्त को सीजीओ कामप्‍लेक्स में उन्हें उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. मंगलवार शाम को सीबीआई के दो अधिकारी शोभन चटर्जी के सर्दन एवेन्यू स्थित निवास पर गये और वहां उन्हें नोटिस दे आये.भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार उन्हें सीबीआई ने नोटिस भेजा है. इसके पहले नारदाकांड में ईडी ने उनसे पूछताछ कर चुकी है.   

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment